बलरामपुर

SP in action: पद्भार संभालते ही एक्शन में एसपी, छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर के चेक पोस्ट पर देर रात की जांच

SP in action: रामानुजगंज के अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस को कड़ाई से जांच करने के दिए निर्देश, कहा- क्राइम करने के बाद इसी रास्ते का क्रिमिनल्स करते हैं उपयोग

2 min read
Balrampur SP

रामानुजगंज. SP in action: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नए पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल सोमवार की दोपहर पद्भार संभालने के साथ ही एक्शन (SP in action) में आ गए हैं। एसपी ने रामानुजगंज अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर देर रात चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही रामानुजगंज पुलिस को इंटर स्टेट कन्हर चेकपोस्ट पर कड़ाई से चेकिंग अभियान चलाने के सख्त निर्देश भी दिए हैं।

सीजी-झारखंड बॉर्डर पर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित कन्हर चेक पोस्ट पर नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज में इंटर-स्टेट चेकपोस्ट है। इस चेकपोस्ट के रास्ते बहुत सारी गाडिय़ां, बाइक्स और लोग आवागमन करते रहते हैं।

Balrampur SP

अगर कोई भी एंटी सोशल क्रिमिनल एक्टिविटी (SP in action) होती है तो उसको ब्लॉक करने के लिए एक जरिया रहता है। यहां से जो रास्ता है, दोनों स्टेट में जाता है जिसका क्रिमिनल्स बहुत ही ज्यादा उपयोग करते हुए पाए गए। इसी संदर्भ में यहां पर चेकपोस्ट का निरीक्षण करने आया हूं और निरीक्षण के बाद उचित कार्रवाई भी यहां चल रही है।

SP in action: आगे भी जारी रहेगी पुलिस की कसावट

पुलिस अधीक्षक (SP in action) ने कहा कि रामानुजगंज का इंटर-स्टेट चेकपोस्ट काफी सेंसिटिव है और कई बार ऐसा पाया गया कि क्रिमिनल्स अपराध करने के बाद इस चेकपोस्ट का उपयोग कर झारखंड या फिर दूसरे राज्यों में जाकर छिप जाते हैं। इसलिए यहां आगे भी पुलिस की कसावट होगी।

Also Read
View All

अगली खबर