बलरामपुर

Teacher died: मेडिकल संचालक ने दर्द से राहत देने शिक्षिका को लगाए 2 इंजेक्शन, हो गई मौत, दुकान सील

Teacher died: मेडिकल दुकान संचालक द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद बेहोश हो गई थी महिला, पाइल्स बीमारी से पीडि़त शिक्षिका अपने शिक्षक पति के साथ पहुंची थी दवा लेने, संचालक ने कहा कि उसके पास इस बीमारी का इलाज है, फिर लगा दिया इंजेक्शन

2 min read
Laxmi medical store Shankargarh

कुसमी/शंकरगढ़. बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैरवपुर निवासी एक शिक्षिका पाइल्स बीमारी से पीडि़त थी। वह अपने पति के साथ बुधवार को ग्राम बचवार स्थित एक मेडिकल स्टोर में पहुंची। यहां उसने संचालक को अपनी समस्या (Teacher died) के बारे में बताया। इस पर उसने कहा कि मेरे पास इसका इलाज है, इंजेक्शन लगाना पड़ेगा। इस पर शिक्षिका व उसके पति उपचार हेतु तैयार हो गए।

फिर संचालक ने महिला को 2 इंजेक्शन लगाए, लेकिन कुछ ही देर बाद महिला की तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। इस पर उसे परिजन अंबिकापुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। यह मामला सामने के बाद गुरुवार को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल दुकान को सील कर दिया है। मामले की जांच जारी है।

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भैरवपुर निवासी गायत्री मिंज उम्र 40 वर्ष शिक्षिका थी। उसके पति लवकुश राम भी शिक्षक है। गायत्री पाइल्स बीमारी से पीडि़त (Teacher died) थी। दर्द बढऩे के कारण बुधवार को वह अपने पति के साथ शंकरगढ़ के ग्राम बचवार स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में पहुंची।

Laxmi medical store

यहां उसने संचालक अशोक विश्वास को बीमारी व दर्द के संबंध में बताया। इस पर संचालक ने पाइल्स व दर्द से राहत देने की बात कहते हुए इंजेक्शन लगाने की बात कही। इस पर दंपती तैयार हो गए, फिर संचालक ने महिला को 2 इंजेक्शन लगाए। लेकिन इससे राहत मिलने की बजाय महिला की तबियत और बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद वह बेहोश हो गई।

उसकी हालत बिगड़ती देखकर परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही शाम करीब 5.30 बजे ग्राम कोटागहना के समीप शिक्षिका की मौत (Teacher died) हो गई। इस घटना की सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस ने गुरुवार को मृतका के शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया है।

Teacher died: मेडिकल दुकान को किया गया सील

घटना (Teacher died) की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का अमला गुरुवार को सक्रिय हो गया। देर शाम को एसडीएम आनंद राम नेताम, बीएमओ, नायब तहसीलदार टिकेंद्र राणा, शंकरगढ़ थाने से पुलिसकर्मी सहित अन्य कर्मचारी लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पहुंचे। यहां जांच के बाद मेडिकल दुकान को सील कर दिया गया। मामले की जांच जारी है।

नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे कई मेडिकल दुकान

गौरतलब है कि शंकरगढ़ क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर कई मेडिकल दुकान संचालित हो रहे हैं। वहीं क्षेत्र में कई झोलाछाप डॉक्टर भी सक्रिय हैं, जिनके खिलाफ कभी जांच-कार्रवाई नहीं होती।

एसडीएम आनंद राम नेताम ने बताया कि मृतका (Teacher died) के परिजन ने मेडिकल दुकान संचालक अशोक विश्वास पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। मामले की प्राथमिक जांच के बाद मेडिकल दुकान को सील कर दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई हेतु जांच प्रतिवेदन उच्च कार्यालय भेजा जाएगा।

Published on:
21 Nov 2024 09:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर