Wife murder: आवाज सुनकर आरोपी के ममेरे भाई ने पत्नी के ऊपर बैठे आरोपी को किया अलग, पुलिस ने दूसरे दिन आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कुसमी. सामरी पाठ थाना अंतर्गत ग्राम दात्रम में गुरुवार की देर रात एक युवक ने जाता (पत्थर की चक्की) से हमला पत्नी की हत्या कर दी। इस दौरान उसकी पत्नी सो रही थी। पत्नी के सीने पर बैठा देख उसके ममेरे भाई ने उसे अलग किया। शुक्रवार को घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सामरी पाठ पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने हत्या (Wife murder) का जो कारण बताया, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। उसने तंत्र-मंत्र, नींद न आने व किसी के द्वारा उसकी हत्या करने का ख्याल आने की वजह से वारदात को अंजाम दिया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी पाठ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत दात्रम निवासी दशन बिरजिया पिता पेंलगा बिरजिया 24 वर्ष ने गुरुवार की देर रात बगल में सो रही पत्नी बबली बिरजिया के सीने पर जाता से वार कर दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत (Wife murder) हो गई।
आवाज सुनकर उसका ममेरा भाई रहित बिरजिया वहां पहुंचा तो देखा कि दशन अपनी पत्नी के ऊपर बैठा हुआ था। उसके पास मे ही पत्थर का जाता भी पड़ा हुआ था। फिर रहित ने दशन को वहां से उठाकर अलग किया।
शुक्रवार को घटना (Wife murder) की सूचना पर सामरी पाठ थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103 के तहत जुर्म दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की हत्या (Wife murder) का जो कारण बताया, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी ने बताया कि वह पिछले 4-5 रात से सो नहीं पा रहा था। उसे लग रहा था कि उसके ऊपर किसी ने तंत्र-मंत्र कर दिया है और उसकी कोई हत्या करने आ रहा है।
कई तरह के डरवाने ख्याल उसके मन में लगातार आ रहे थे। डर से उसे नींद ही नहीं आ रही थी। इस काम के लिए वह पत्नी को ही जिम्मेदार मान रहा था। इसी बीच गुरुवार की देर रात उसने पत्नी को मार (Wife murder) डाला।