Balrampur accident: बलरामपुर- बहराइच नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन घरों के चिराग बुझ गए। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र देखने जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
Balrampur Accident: बलरामपुर- बहराइच नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बोर्ड परीक्षा केंद्र देखने जा रहे तीन छात्रों को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों तक सूचना पहुंचते ही कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों छात्रों जिला अस्पताल ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
Balrampur Accident: बलरामपुर जिले में शनिवार के दोपहर बाद बहराइच- बलरामपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। बोर्ड परीक्षा केंद्र देखने जा रहे बाइक सवार हाई स्कूल के तीन छात्रों को पीलीभीत सेखुई कला गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। दुर्घटना में देहात के बेला कोड़री गांव के रहने वाले 19 वर्षीय विकास यादव और महरागंज तराई के मोतीपुर दांदव गांव के रहने वाले 16 वर्षीय शिवम गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेला गांव के रहने वाले अजय यादव 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर गई। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
दुर्घटना होते ही ट्रक चालक मौके वाहन छोड़कर फरार हो गया। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। विकास यादव, अजय यादव व शिवम गौतम हाईस्कूल के छात्र थे। तीनों कालीथान चौराहा के पास किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई करते थे। विकास यादव सुंदरदास रामलाल इंटर कालेज का छात्र था। अजय यादव व शिवम गौतम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में पढ़ते थे।