
इमरजेंसी में घायल का इलाज करते डॉक्टर
Gonda Crime: गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के गांव गिलौली के रहने वाले एक युवक पर उसके चचेरे साले ने पिस्टल से फायर कर दिया। इसके बाद बट से उसके उसके सिर पर वार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के पिता ने बेटे के चचेरे साले पर आरोप लगाते हुए इटियाथोक थाने में तहरीर दी है। पुलिस घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर आई। जहां पर उसके आंख में गंभीर चोट होने के कारण उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
Gonda Crime: गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के गांव गिलौली के रहने वाले रामनरेश ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि शनिवार करीब ग्यारह बजे मेरा लड़का भानु प्रताप चौबे बकठोरवा गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना बेचने गया था। गन्ना क्रय केंद्र पर उसके चचेरे साले विशाल पांडे पंजाब से आकर पहले से वहां छुपे बैठे थे। बेटे को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया। उसके बाद फायर कर किया।
फिलहाल, घटना प्रकाश में आने के बाद थाना कोतवाली देहात व इटियाथोक पुलिस ने गन्ना क्रय केंद्र पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर ने बताया कि इटियाथोक थाने से पुलिस एक व्यक्ति को लेकर आई है। उसके चोट लगी है। फायर इंजरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। रेडियोलॉजिस्ट और सर्जन देखेंगे। इसके विषय में हम कुछ नहीं बता पाएंगे। यह जांच का विषय है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। घायल को इलाज और मेडिकल के लिए भेजा गया है।
Published on:
22 Feb 2025 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
