Balrampur News: बलरामपुर जिले में अलीगढ़ जैसा मामला सामने आया है। यहां साले की शादी में आए पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी। प्रेमी ने घटना को अंजाम देने के लिए अपने पांच अन्य साथियों को भी अपने प्लान में शामिल किया। पूरी कहानी जानकर आपके रूप कांप जाएंगे।
Balrampur News: गोंडा जिले का रहने वाला एक युवक बलरामपुर जिले में अपने साले के शादी और बहुभोज में शामिल होने गया था। उसे क्या पता था। उसकी पत्नी ने उसके मौत का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। गांव के बाहर गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। जिस समय उसकी हत्या की गई। उसकी पत्नी भी वहां पर मौजूद थी। ससुराल पक्ष के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल किया। 48 घंटे के भीतर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है।
Balrampur News: गोंडा जिले के खरगूपुर थाना के गांव देवरहना के रहने वाले हरेंद्र वर्मा पुत्र चंद्र प्रकाश वर्मा की शादी बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना के गांव जुबली कला की रहने वाली उमा के साथ हुआ था। वह अपने साले के शादी और बहुभोज समारोह शामिल होने गया था। गांव के बाहर गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करने के लिए सीओ के नेतृत्व में कई टीमों का गठन कर अति शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर इस पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले से ही पति की हत्या करने का पूरा प्लान तैयार कर लिया था। घटना को अंजाम देने के लिए उसके प्रेमी जितेंद्र वर्मा ने अपने प्लान में अपने पांच अन्य साथियों को भी शामिल किया। ताकि बारीकी से पूरे घटना का अंजाम दिया जा सके। फिर अपने प्लान के तहत पति हरेंद्र वर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई।
पुलिस की पूछताछ में प्रेमी जितेंद्र वर्मा और मृतक की पत्नी उमा ने बताया कि हम दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध था। हम दोनो आपस मे एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन उमा के घर वालों ने शादी मृतक हरेन्द्र वर्मा से 4 वर्ष पहले कर दिया था। लेकिन हम लोग अब भी एक दूसरे से उतना ही प्रेम करते थे। और एक दूसरे के विना रह पाना मुस्किल था। हम दोनों ने सोचा कि अगर हरेन्द्र वर्मा को रास्ते से हटा दिया जाए। तो हम दोनो एक दूसरे के साथ शादी कर लेंगे। मृतक हरेन्द्र वर्मा को अपने रास्ते से हटाने का मन हम लोगो ने बना लिया।
कई बार योजना बनाए। लेकिन बात नही बन पाई। यह भी लगा कि विना अन्य लोगो के सहयोग के यह घटना सफाई से करना मुस्किल है। तो जितेन्द्र अपने दोस्त मुकेश कुमार पुत्र राम बिहारी, सचिन यादव पुत्र श्यामलाल यादव, अखिलेश यादव पुत्र मिश्रीलाल, सन्तोष पुत्र बेचूराम, मुकेश साहू पुत्र जगराम साहू, से बातचीत करके उन्हे भी घटना करने के लिए तैयार किए। हम लोग योजना बनाए और घटना को अंजाम दे दिया था।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब निजी संबंधों में अपराध का प्रवेश होता है। तो उसका अंत बहुत ही खतरनाक होता है।