22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur IIT Rape case: अपने ही बयान में फंसती दिख रही छात्रा, एसीपी चल रहा कानूनी दांव-पेंच

Kanpur IIT Rape case: कानपुर आईआईटी छात्रा के केस में नया मोड़ आ गया है। अब एसीपी मोहसिन खान की पत्नी ने शोध छात्रा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। छात्रा अपनी ही दी तहरीर और बयान में फंसती दिख रही है। वही एसीपी को अब कानूनी दावपेच का फायदा मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
Kanpur News

एसीपी मोहसिन खान

Kanpur IIT Rape case: कानपुर जिले के रावतपुर थानाक्षेत्र की पुलिस ने पीपीएस के अधिकारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली IIT कानपुर की शोध छात्रा के खिलाफ केस दर्ज किया। एसीपी मोहसिन खान की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराई। कानपुर आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन उत्पीड़न का मामला अब पुलिस के लिए गले की फांस बन गया है। शादीशुदा होने की जानकारी के बाद भी रिलेशन में रहने वाली छात्रा अपनी ही दी तहरीर और बयान में फंसती दिख रही है। वहीं यौन उत्पीड़न जैसे संगीन मामले के बाद कानूनी दांव-पेंच एसीपी के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।

Kanpur IIT Rape case: कानपुर जिले के रावतपुर थानाक्षेत्र में पुलिस ने उप्र प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के एक अधिकारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर की 27 वर्षीय शोध छात्रा के खिलाफ अदालत के आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह प्राथमिकी तत्कालीन सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मोहसिन खान की पत्नी सुहैला सैफ ने दर्ज कराई है। मोहसिन खान पर शोध छात्रा ने अपने यौन शोषण का आरोप लगाया है।छात्रा का आरोप गिरफ्तारी में हीला हवाली का आरोपी ने उठाया फायदा हाई कोर्ट से लिया स्टे

छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले में जातिवाद एंगल भी शुरू हो गया है। आईआईटी छात्रा का आरोप है कि पहले पुलिस उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही थी। जब उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की तब जाकर एफआईआर हुई। लेकिन गिरफ्तारी में हीलाहवाली की गई।
इसका फायदा आरोपी ने उठाया और हाईकोर्ट से स्टे ले लिया। इसके बाद मिलने जुलने वालों से सुलह के लिए दबाव बनवाया। उन्होंने आईटी एक्ट के अंतर्गत दूसरी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, डीजीपी और महिला आयोग को ई-मेल के माध्यम से शिकायत की।

यह भी पढ़ें:Gonda: परिवार के लोग लड़की देखने गए थे घर में शादी की तैयारी चल रही थी युवक की दुर्घटना में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

एसीपी की पत्नी बोली- पति से गलती हुई लेकिन दुष्कर्म, ब्लैकमेल या लव जिहाद जैसे आरोप गलत

एसीपी की पत्नी का कहना है कि (छात्रा) पहले से पता था कि मोहसिन शादीशुदा हैं। फिर भी वो एक महिला होकर भी आगे बढ़ी। उसने पति को हनीट्रैप किया। सभी को पता था कि वह मोहसिन की पत्नी हैं। उसने सवाल खड़ा किया क्या यह उसको नहीं पता था। वो कैसे इतनी अन्जान बनी रही। यह उन्हें नहीं मालूम। उन्हें अच्छी तरह याद है। उसने कहा था कि मैं उनको प्यार करती हूं। पति से भी गलती हुई है। लेकिन दुष्कर्म, ब्लैकमेल या लव जिहाद जैसे आरोप गलत हैं।