बलरामपुर

बारात से लौट रही गाड़ी भीषण हादसे का शिकार, एक ही परिवार के 5 की मौत, कई मीटर तक घिसटी कार

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने बारात से लौट रही एक अर्टिगा कार को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक घटना में कार सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार अन्य आठ […]

less than 1 minute read
May 15, 2025
बलरामपुर में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने बारात से लौट रही एक अर्टिगा कार को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक घटना में कार सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार अन्य आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में कुल 13 लोग सवार थे।

चकवा चौकी के पास हुआ हादसा

हादसा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकवा चौकी के नजदीक रात करीब एक बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्टिगा कार कई मीटर तक घिसटती चली गई, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए।

पुलिस ने कार में फंसे लोगों को अस्पताल भिजवाया

पुलिस के अनुसार, कार में सवार सभी लोग गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के निवासी थे। वे श्रावस्ती के इकौना में एक विवाह समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद कार में बैठे कई लोग सीटों के बीच बुरी तरह फंस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला।

सभी घायलों को तत्काल बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Published on:
15 May 2025 09:23 am
Also Read
View All

अगली खबर