पति-पत्नी के बीच सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि पत्नी ने पुल से राप्ती नदी में छलांग लगा दी। पीछे से पति भी कूद पड़ा।
बलरामपुर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नवविवाहित जोड़े की मस्ती सेल्फी खींचते-खींचते हादसे में बदल गई। पति-पत्नी के बीच हुई छोटी सी नोकझोंक ने इतना खतरनाक मोड़ लिया कि पत्नी ने नदी में छलांग लगा दी। पति भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया। लेकिन तेज बहाव ने दोनों की जिंदगी दांव पर लगा दी।
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के कोड़री घाट पुल पर शुक्रवार को यह दर्दनाक घटना घटी। जानकारी के मुताबिक, श्रावस्ती के महरौली गांव निवासी विजयपाल अपनी 22 वर्षीय पत्नी शीला देवी (निवासी मकुनहवा, थाना ललिया) के साथ राप्ती नदी किनारे घूमने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों सेल्फी ले रहे थे। इसी बीच किसी बात पर उनका विवाद इतना बढ़ गया कि शीला अचानक नदी में कूद गई। पत्नी को डूबता देख विजयपाल भी तुरंत पीछे कूद पड़ा। और मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। शोर सुनकर आसपास चर रहे चरवाहे मौके पर दौड़े। कोशिश कर पति को किसी तरह बाहर निकाल लिया। लेकिन शीला देवी नदी की तेज धारा में बह गई। उसका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम रेस्क्यू में जुट गई।
दरअसल, दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि शीला देवी ने नदी में छलांग लगा दी। अपनी पत्नी को डूबता देख विजयपाल चीखने चिल्लाने लगा। इसके बाद उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। पति की आवाज सुनकर आसपास में मौजूद चरवाहे दौड़ पड़े। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पानी के तेज बहाव में दोनों नदीं की तेज धार में बहने लगे।
एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि नवविवाहिता की तलाश तेज कर दी गई है। पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से जांच की जा रही है।