बलरामपुर

UP: मिड-डे मील योजना में 11 करोड़ का फर्जीवाड़ा जिला समन्वयक समेत 44 लोगों पर केस दर्ज, ऐसे खुली पोल

मिड डे मील में सालों से चल रहे 11 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। फर्जी भुगतान, बढ़ी हुई बच्चों की संख्या और मदरसों–स्कूलों की मिलीभगत उजागर होने के बाद मध्यान भोजन समन्वयक समेत 44 पर FIR, दर्ज होने से हड़कंप मच गया है।

2 min read
मध्यान भोजन खाते बच्चे फोटो सोर्स बेसिक शिक्षा विभाग

बेसिक शिक्षा विभाग की मध्याह्न भोजन योजना में करोड़ों रुपये का बड़ा घपला पकड़ा गया है। शिकायतों की जांच में पता चला कि कई सालों से मिलकर रकम हड़पी जा रही थी। बीएसए की तहरीर पर एमडीएम समन्वयक फिरोज अहमद खान समेत 44 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता की भनक तब लगी। जब कुछ स्कूलों ने बीएसए से शिकायत की कि उन्हें एमडीएम का कन्वर्जन कॉस्ट पूरा नहीं मिल रहा है। मामला गंभीर लगा। तो बीएसए ने तुरंत पीएफएमएस पोर्टल पर भुगतान से जुड़े रिकॉर्ड खंगालने शुरू किए। जैसे-जैसे दस्तावेज सामने आए। समझ में आया कि गड़बड़ी छोटी नहीं, बल्कि लगभग 11 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें

पुलिस विभाग में 13 सब इंस्पेक्टर 22 हेड कांस्टेबल का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

एमडीएम के जिला समन्वयक कर रहे थे फर्जी भुगतान

जांच के दौरान पता लगा कि एमडीएम के जिला समन्वयक फिरोज अहमद खान लंबे समय से मदरसों और कुछ सरकारी स्कूलों के साथ मिलकर फर्जी भुगतान करा रहे थे। कई जगह बच्चों की संख्या बढ़ाकर दिखा दी गई थी, तो कुछ मामलों में पैसे ट्रांसफर दिखाए गए लेकिन असल में रकम स्कूलों तक पहुंची ही नहीं। शुरुआती जांच में तीन मदरसों और चार परिषदीय विद्यालयों की सीधी संलिप्तता सामने आ चुकी है।

सौ से अधिक अधिकारी कर्मचारी आ सकते दायरे में

अधिकारियों का मानना है कि आगे जांच बढ़ने पर आरोपियों की संख्या 100 से भी ज्यादा हो सकती है।
बीएसए ने पूरी रिपोर्ट तैयार कर पुलिस को सौंप दी। जिसके आधार पर एमडीएम समन्वयक के अलावा तीन मदरसों के प्रधानाध्यापक, पांच ग्राम प्रधान और कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित कुल 44 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला बड़ा होने के कारण सर्व शिक्षा अभियान और समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े कुछ अफसर भी जांच के दायरे में आने वाले हैं।

पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी

एसपी कहना है कि केस दर्ज कर टीमों को जांच में लगाया गया है। जरूरत पड़ी तो गिरफ्तारियां भी होंगी। पुलिस और विभाग दोनों स्तर पर कार्रवाई जारी है। प्रशासन का कहना है कि बच्चों के भोजन में हुए इस बड़े घोटाले को पूरी तरह उजागर कर जिम्मेदारों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Published on:
26 Nov 2025 10:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर