बैंगलोर

ट्रेनों में दिखा महिला सशक्तिकरण का जलवा

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसूरु मंडल के महिला क्रू ने ट्रेन संख्या 12975 मैसूरु-जयपुर एक्सप्रेस का मैसूरु-बेंगलूरु के बीच परिचालन किया। इससे रेल संचालन में महिलाओं की बढ़ती उपस्थिति को बल मिला। मैसूरु स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक शिल्पी अग्रवाल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

less than 1 minute read
Mar 08, 2025

महिला क्रू ने दौड़ाई सुपरफास्ट ट्रेन

मैसूूरु. अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसूरु मंडल के महिला क्रू ने ट्रेन संख्या १२९७५ मैसूरु-जयपुर एक्सप्रेस का मैसूरु-बेंगलूरु के बीच परिचालन किया। इससे रेल संचालन में महिलाओं की बढ़ती उपस्थिति को बल मिला। मैसूरु स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक शिल्पी अग्रवाल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन परिचालन को वरिष्ठ लोको पायलट सिजिना, सहायक लोको पायलट कृष्णा वेणी, टीटी थिप्पवा सनक्की, ट्रेन मैनेजर कासी मोनिका साई, स्टेशन अधीक्षक विभा अथघरा व डिप्टी स्टेशन मैनेजर नागमणी प्रसाद ने अंजाम दिया। ट्रेन का प्रबंधन महिला पेशेवरों की एक कुशल टीम द्वारा किया गया। जिन्होंने प्रमुख परिचालन भूमिकाओं में अपनी क्षमता और विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ट्रेन के इंजन को फूल माला, गुब्बारों से सजाया गया था। 07 मार्च को महिला कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। रेलवे अस्पताल मैसूरु के सहयोग से कार्मिक विभाग की ओर से समन्वित शिविर में स्तन कैंसर स्क्रीनिंग और बोन मिनरल डेंसिटी टेस्टिंग सहित आवश्यक स्वास्थ्य जांच की पेशकश की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक शिल्पी अग्रवाल ने किया।

Published on:
08 Mar 2025 07:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर