बांसवाड़ा

Banswara Congress : बांसवाड़ा के नए जिला अध्यक्ष की तलाश जारी, पर्यवेक्षक देसाई ने बंद कमरे में की बातचीत, छह नामों का बनेगा पैनल

Banswara Congress : बांसवाड़ा के नए कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन प्रक्रिया के लिए छह नामों का पैनल बनेगा। पर्यवेक्षक लालजी देसाई ने बंद कमरे में वन-टू-वन बातचीत की।

less than 1 minute read
घाटोल. बंद कमरे में चर्चा करते हुए पर्यवेक्षक। अंदर जाते एक-एक कार्यकर्ता। पत्रिका फोटो

Banswara Congress : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से बांसवाड़ा के नए कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन प्रक्रिया के लिए दिल्ली से भेज गए पर्यवेक्षक लालजी देसाई, प्रदेश कांग्रेस के हेम सिंह शेखावत, डॉ. संजीव राजपुरोहित, हिमपाल सिंह देवल ने घाटोल ब्लॉक के सैकड़ों कार्यकताओं से गुरुवार को बंद कमरे में वन-टू-वन बातचीत कर रायशुमारी की।

ये भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में सीकर रहा सबसे ठंडा, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

कुल छह नामों का पैनल बनाकर भेजा जाएगा

पर्यवेक्षक हेम सिंह शेखावत ने बताया कि अब कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं की मंशा के अनुसार नए जिलाध्यक्ष का चयन होगा। कुल छह नामों का पैनल बनाकर भेजा जाएगा, जिसमें एक महिला को भी शामिल किया जाएगा।

इन नामों का सर्वाधिक कार्यकर्ताओं ने दिया प्रस्ताव

सूत्रों के अनुसार पैनल में रमेश पंड्या, मांगीलाल नायक, केपी सिंह के अलावा मनोहर खड़िया व महिला वर्ग से गीता देवी पटेल के नामों पर सर्वाधिक कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव दिया।

बंद कमरे के बाहर बैठे थे कई नेता

जिस दौरान कार्यकताओं से बंद कमरे में बातचीत हो रही थी, तब घाटोल विधायक नानालाल निनामा, पूर्व मंत्री अर्जुन बामणिया, जिलाध्यक्ष रमेश पंड्या सहित जिले के कई बड़े नेता बाहर कुर्सी लगाकर बैठे नजर आए।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में होमगार्डों की ड्यूटी को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मुख्य सचिव व गृह सचिव को विस्तृत गाइडलाइन जारी की

Published on:
10 Oct 2025 02:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर