बांसवाड़ा

Banswara Crime : प्रेम विवाह करने वाली विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 24 घंटे बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR

Banswara Crime : बांसवाड़ा के आंबापुरा थाना क्षेत्र के केसरपुरा पाड़ला गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

less than 1 minute read
मृतका बिंदू। फोटो पत्रिका

Banswara Crime : बांसवाड़ा के आंबापुरा थाना क्षेत्र के केसरपुरा पाड़ला गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले में 24 घंटे बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। बड़ी संख्या में ग्रामीण दिनभर एमजी अस्पताल की मोर्चरी पर एकत्रित रहे।

गणाऊ निवासी अंबालाल ने बताया कि उसकी साली बिंदू पुत्री मनोज निवासी बदरेल ने 2 वर्ष पहले प्रेम विवाह यानी कि नातरे चली गई थी। इसके बाद परिवार वालों से ज्यादा मेल-जोल नहीं था। आज पता चला कि महात्मा गांधी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिजन अस्पताल आए थे। तो पुलिस ने कहा है कि बुधवार को पोस्टमार्टम होगा। बताया कि बिंदू ने जब प्रेम विवाह किया तब वह नाबालिग थी और 8वीं कक्षा की छात्रा थी। वह केसरपुरा निवासी बेलदारी का काम करने वाले शंकर पुत्र जीवणा के साथ नातरे चली गई थी।

ये भी पढ़ें

Dungarpur Crime : ‘कल्पेश को आज जिंदा नही छोड़ना है…’, जानें इस सनसनीखेज क्राइम स्टोरी का सच

सोमवार शाम को 6 बजे लाए

मृतका की मौसी ने बताया कि परिवार में किसी बात पर बिंदू ने सोमवार शाम को 5-6 बजे के बीच में कीटनाशक का सेवन कर लिया था। इस पर उसे महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि सरपंच निलेश रावत ने बताया कि थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।

नहीं दी है अभी तक रिपोर्ट

एक महिला की मौत हुई है। परिजन भी आए थे पर अभी तक किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
जीवतराम, थानाधिकारी

ये भी पढ़ें

Good News : बांसवाड़ा में मिली गोल्ड माइन, 3 किमी क्षेत्र में 11 करोड़ टन है शुद्ध सोना, नवम्बर में खुलेंगे एक्सप्लोरेशन के टेंडर

Updated on:
29 Oct 2025 07:55 am
Published on:
29 Oct 2025 07:53 am
Also Read
View All

अगली खबर