Banswara Crime : बांसवाड़ा के आंबापुरा थाना क्षेत्र के केसरपुरा पाड़ला गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
Banswara Crime : बांसवाड़ा के आंबापुरा थाना क्षेत्र के केसरपुरा पाड़ला गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले में 24 घंटे बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। बड़ी संख्या में ग्रामीण दिनभर एमजी अस्पताल की मोर्चरी पर एकत्रित रहे।
गणाऊ निवासी अंबालाल ने बताया कि उसकी साली बिंदू पुत्री मनोज निवासी बदरेल ने 2 वर्ष पहले प्रेम विवाह यानी कि नातरे चली गई थी। इसके बाद परिवार वालों से ज्यादा मेल-जोल नहीं था। आज पता चला कि महात्मा गांधी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिजन अस्पताल आए थे। तो पुलिस ने कहा है कि बुधवार को पोस्टमार्टम होगा। बताया कि बिंदू ने जब प्रेम विवाह किया तब वह नाबालिग थी और 8वीं कक्षा की छात्रा थी। वह केसरपुरा निवासी बेलदारी का काम करने वाले शंकर पुत्र जीवणा के साथ नातरे चली गई थी।
मृतका की मौसी ने बताया कि परिवार में किसी बात पर बिंदू ने सोमवार शाम को 5-6 बजे के बीच में कीटनाशक का सेवन कर लिया था। इस पर उसे महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि सरपंच निलेश रावत ने बताया कि थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
एक महिला की मौत हुई है। परिजन भी आए थे पर अभी तक किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
जीवतराम, थानाधिकारी