बांसवाड़ा

Banswara : खाद संकट से जूझ रहे किसानों में आक्रोश, लेम्पस अध्यक्ष ने चेताया- मंगलवार तक समाधान नहीं तो सामूहिक धरना

Banswara : बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ क्षेत्र के किसानों को खाद संकट से जूझना पड़ रहा है। लेम्पस अध्यक्ष दिलीप पटेल ने चेतावनी दी कि मंगलवार तक समाधान नहीं हुआ तो किसान सामूहिक धरना देंगे।

less than 1 minute read
फाइल फोटो पत्रिका

Banswara : बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ क्षेत्र के किसानों को खाद संकट से जूझना पड़ रहा है। खरीफ और रबी फसलों के लिए हर साल करीब 20 हजार बोरी यूरिया की आवश्यकता होती है, लेकिन बीते छह माह में सज्जनगढ़ सहकारी समिति को मात्र 1700 बोरी ही उपलब्ध कराई गई। इस कमी से किसान खुले बाजार और कालाबाजारी में 400 से 500 रुपए प्रति बोरी की दर से यूरिया खरीद रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Heavy Rain 1 September : 180 मिनट में राजस्थान के 10 जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान, 18 जिलों के लिए IMD का येलो अलर्ट जारी

6 लाख रुपए एडवांस जमा के बाद भी खाद का संकट

समिति ने पहले ही 6 लाख रुपए एडवांस जमा करा दिए थे, फिर भी खाद नहीं मिल रही। परिवहनकर्ता सरकार से किराया लेने के बाद समिति से 15-20 हजार रुपए अतिरिक्त वसूल रहे हैं, जिससे किसानों को सरकारी दर से 30 रुपए प्रति बोरी महंगी खाद लेनी पड़ रही है।

दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

सहकार भारती जिला मंत्री लालसिंह गरासिया ने सहकारिता मंत्री को शिकायत भेजकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं लेम्पस अध्यक्ष दिलीप पटेल ने चेतावनी दी कि मंगलवार तक समाधान नहीं हुआ तो किसान सामूहिक धरना देंगे।

अधिकारियों की बेरुखी

इफको अधिकारी अनिल शर्मा ने फोन रिसीव नहीं किया। कृषि उपनिदेशक दिलीप सिंह यादव ने जिम्मेदारी एजेंसी पर डाल दी। इस रवैये से समिति और किसान दोनों परेशान हैं।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में 150 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री, RSSB के बनाए जाएंगे सेवा नियम, जानें कैबिनेट के अन्य बड़े फैसले

Published on:
01 Sept 2025 01:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर