अच्छी बारिश के चलते माही डेम का जलस्तर 278.90 मीटर तक पहुंच गया है और डेम में अब 64 टीएमसी पानी एकत्र हो चुका है। पानी की आवक के आधार पर डेम के गेट कभी भी खोले जा सकेंगे।
बांसवाड़ा। जिले में बीते 24 घंटे से तेज बारिश का दौर थम गया। सोमवार को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन अधिकतर इलाकों में दिनभर मौसम शुष्क रहा। इस बीच बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा 77 मिमी (करीब 3 इंच) बारिश सल्लोपाट में दर्ज हुई, जबकि लोहारिया में 2 इंच बारिश मापी गई। अन्य इलाकों में बांसवाड़ा व केसरपुरा में 24-24 मिमी, दानपुर 15, घाटोल व जगपुरा 47-47, भूंगड़ा 25, गढ़ी 23, अरथूना 27, बागीदौरा 31, शेरगढ़ 58, कुशलगढ़ 9 और सज्जनगढ़ में 15 मिमी वर्षा हुई।
लगातार बारिश के चलते माही डेम का जलस्तर 278.90 मीटर तक पहुंच गया है और डेम में अब 64 टीएमसी पानी एकत्र हो चुका है। मध्यप्रदेश में स्थित बांध के जलग्रहण क्षेत्र में अच्छी बरसात लगातार जारी रहती है, तो पानी की आवक के आधार पर डेम के गेट कभी भी खोले जा सकेंगे।
जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। ऐसे में डेम के बैकवाटर का स्तर ऊपर जा रहा है। कभी भी डेम के गेट खोलने पड़ सकते हैं। डेम और माही नदी के बहाव क्षेत्र में लोग सतर्क रहें और पानी से दूर रहें।
प्रकाशचंद्र रेगर, एक्सईएन, माही बजाज सागर बांध परियोजना