बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में यौन शोषण से गर्भवती हुई स्कूली छात्रा का प्रसव, पांच माह का मृत बच्चा जन्मा, पुलिस ने लिया डीएनए सेंपल

Banswara Crime : बांसवाड़ा शहर के सल्लोपाट क्षेत्र में यौन शोषण से गर्भवती एक स्कूली छात्रा ने बीती रात को मृत बच्चे को जन्म दिया। मामले पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

2 min read
फाइल फोटो पत्रिका

Banswara Crime : बांसवाड़ा शहर के सल्लोपाट क्षेत्र में यौन शोषण से गर्भवती एक स्कूली छात्रा ने बीती रात को मृत बच्चे को जन्म दिया। मामले पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सल्लोपाट क्षेत्र की आठवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ उसके ही गांव के एक नाबालिग ने यौन शोषण किया। इसे लेकर 20 मार्च को रिपोर्ट पर पुलिस ने दसवीं कक्षा के छात्र को डिटेन किया। करीब चौदह वर्षीया पीड़िता यौन शोषण से गर्भवती हो गई।

जांच के लिए पुलिस ने लिया डीएनए सेंपल

मामले में थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि पीड़ित की ओर से विधिक सहायता लेने पर कोर्ट ने गर्भ गिराने की स्वीकृति दी, लेकिन कुछ माह बीत गए। इसके बाद बुधवार रात को प्रसव पीड़ा पर पीड़िता को एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसे पांच माह का मृत बच्चा पैदा हुआ। इस पर पुलिस ने डीएनए सेंपल जांच के लिए भेजने की कार्रवाई की।

किशोरी से यौन शोषण, मामला दर्ज

वहीं दूसरी तरफ बांसवाड़ा शहर में एक किशोरी से यौन शोषण का मामला सामने आया है। इसे लेकर रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक पर केस दर्ज किया। पुलिस के अनुसार कोतवाली थानान्तर्गत वाकया सूरजपोल चौकी क्षेत्र में मंगलवार शाम को हुआ। पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी 16 वर्षीया बेटी को आरोपी ने इंस्ट्राग्राम के जरिए कॉल कर बुलाया और अपने घर में ही यौन शोषण किया। घटना पर बेटी चीखी तो शोर सुनकर वह और उसकी पत्नी पहुंचे। मौके पर मारपीट और पथराव कर आरोपी भाग गया। मामले पर केस दर्ज कर सीआई देवीलाल ने अनुसंधान शुरू किया।

Published on:
27 Jun 2025 10:12 am
Also Read
View All

अगली खबर