बांसवाड़ा

Rajasthan News : सवारी को बस की खिड़की में से गुटखा थूकना पड़ा महंगा, ऐसी दर्दनाक हुई मौत, देख सहम गए सभी लोग

Banswara News : बांसवाड़ा में दर्दनाक हादसा। बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के खुंदनी गांव में शुक्रवार सुबह गुटखा थूकने के लिए बस से सिर बाहर निकालने के दौरान बिजली के पोल से टकराने से युवक की मौत हो गई।

less than 1 minute read
संकेतिक फोटो

Banswara News : बांसवाड़ा में दर्दनाक हादसा। बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के खुंदनी गांव में शुक्रवार सुबह गुटखा थूकने के लिए बस से सिर बाहर निकालने के दौरान बिजली के पोल से टकराने से युवक की मौत हो गई। मृतक राकेश पुत्र नानूराम गुर्जर, निवासी बखतपुरा गुर्जरवाड़ा (थाना अरथूना) रोजगार के सिलसिले में मुंबई में रह रहा था और कई महीनों बाद घर लौट रहा था।

सिर में लगी गंभीर चोट, मौके पर हो गया बेसुध

थानाधिकारी नागेंद्र सिंह के अनुसार, हादसा सुबह करीब 4.30 से 5 बजे के बीच हुआ। हिमानी ट्रेवल्स की बस मुंबई से बांसवाड़ा आ रही थी। खुंदनी हाला क्षेत्र में सड़क का एक हिस्सा निर्माणाधीन है, जिससे वन-वे कर रखा है। बस के आगे एक ट्रक चल रहा था। बस में सवार राकेश ने गुटखा थूकने के लिए खिड़की से सिर बाहर निकाला। संयोग से बस सड़क किनारे से गुजर रही थी, तभी उसका सिर अचानक बिजली के पोल से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा और वह मौके पर ही बेसुध हो गया।

शव परिजनों को सौंपा, जांच जारी

बस में यात्रियों ने शोर मचाया तो ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के काका 60 वर्षीय भंवर सिंह ने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच जारी है।

Updated on:
15 Jun 2025 10:42 am
Published on:
15 Jun 2025 10:33 am
Also Read
View All

अगली खबर