Banswara News : बांसवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र के देवलिया में हुए हत्या के मामले में पुलिस गिरफ्त में आए पति ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
बांसवाड़ा। सदर थाना क्षेत्र के देवलिया में हुए हत्या के मामले में पुलिस गिरफ्त में आए पति ने सनसनीखेज खुलासा किया है। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी रकमा डामोर काफी दिनों से बीमार चल रहा था। कुछ माह पहले शराब पीना छोड़ा और टोना-टोटका करना शुरू कर दिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बीमारी से मर गया तो उसकी पत्नी बच्चों को लेकर कहीं दूसरी जगह चली जाएगी। इस कारण उसने फैसला कर लिया था कि पहले पत्नी की हत्या करेगा। इसके बाद खुद मर जाएगा। झगड़े के बाद जब पत्नी सो गई तो गला घोंट कर हत्या कर दी। फिर खुद ने घर के अंदर फंदा लगाकर लटकने की कोशिश की। पर, लटक नहीं पाया। इसके बाद वह घर से भाग गया।
तलवाड़ा के निकट स्थिति देवलिया गांव में घर में हुए विवाद के बाद रकमा ने पत्नी गीता की हत्या कर दी थी। इसके बाद मौके से भाग गया। इसके बाद करीब 16 घंटे तक शव घर के अंदर की पड़ा रहा था। जबकि शव के आसपास बच्चे बिलखते रहे।