बांसवाड़ा

Banswara Road Accident: भाई दूज से पहले मिला जीवन भर का दर्द, 4 बहनों के इकलौते भाई की टूट गई सांसें, दोस्त की भी मौत

Road Accident: दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी बुधाराम बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और स्वयं पानी में कूदकर कार में सवार युवकों को बाहर निकाला।

2 min read

Banswara Road Accident: उदयपुर मार्ग पर स्थित चिड़ियावासा पुल पर एक अनियंत्रित कार पुल से नदी में गिर गई। कार में तीन जने सवार थे, इसमें से दो युवकों की मौत हो गई। एसआई रामलाल ने बताया की साबला निवासी ईशान पुत्र दिलीप जैन, मयूर पुत्र शांतिलाल टेलर उम्र 29 वर्ष व राजेश कलाल पुत्र दिनेश कलाल उम्र 30 वर्ष बांसवाड़ा से घर की ओर जा रहे थे।

इस दौरान चिड़ियावासा पुल पर कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इससे मयूर टेलर व राजेश कलाल की मौत हो गई। ईशान जैन को हल्की चोंटे आई हैं। उसका चिकित्सालय में इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान सदर एएसआई हरिश्चंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल कांतिलाल हाड़ा व कांस्टेबल यज्ञवर्धन सिंह सहित अन्य पुलिस जवानों ने मशक्कत कर मार्ग सुचारू किया।

सीआई ने पानी कूदकर से बाहर निकाला

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी बुधाराम बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और स्वयं पानी में कूदकर कार में सवार युवकों को बाहर निकाला। इस दौरान दोनों मृतक युवकों की हल्की सांस चल रही थी। तुरंत एम्बुलेंस की मदद से चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। सीआई बिश्नोई भारतीय थल सेना से रिटायर हैं।

चार बहनों का इकलौता भाई था मयूर

कार सवार तीनों युवक मित्र व पड़ोसी थे। दिवाली पर साबला से बांसवाड़ा शहर घूमने के लिए आए थे। मृतक मयूर चार बहनों का इकलौता छोटा भाई था। राजेश की भी एक ही बहन थी। मयूर व राजेश दोनों ही विवाहित थे। मृतक मयूर टेलर के एक वर्ष व राजेश टेलर के 3 वर्ष का लड़का है।

एसडीआरएफ की टीम पहुंची मौके पर

कंट्रोल रूम से पुल में कार गिरने की सूचना पर मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची। नदी में कार की तलाशी ली। रस्सियों से बांधकर कार को नदी के किनारे किया व क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

Also Read
View All

अगली खबर