बांसवाड़ा

Rajasthan Crime: नाना ने अपने ही दोहिते को मौत के घाट उतारा, बेटी पर भी कुल्हाड़ी से हमला

Banswara Crime News: राजस्थान के बांसवाड़ा में नाना ने कुल्हाड़ी से अपने ही दोहिते की हत्या कर दी। आरोपी ने खुद की बेटी पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

2 min read
अस्पताल में भर्ती घायल काजल। फोटो: पत्रिका

बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के मंदारेश्वर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही घर में परिजनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वारदात में कुल्हाड़ी के वार से उसकी युवा बेटी गंभीर घायल हुई, वहीं, तीन साल के नवासे की मौत हो गई।

कोतवाली के सीआई रूपसिंह चारण ने बताया कि गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे शौकत नाम के व्यक्ति ने अपनी 27 वर्षीया बेटी काजल और 3 साल के नवासे असलम पुत्र अरबाज के साथ मारपीट की। बच्चे के शरीर पर गंभीर घाव लगे और मौत हो गई है। आरोपी को डिटेन किया है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan : पिता ने मोबाइल पर गेम खेलने से रोका, 13 साल के बेटे ने की खुदकुशी

काजल की हालत गंभीर

काजल बेहोश होने से बयान देने की स्थिति में नहीं है। इसलिए वारदात का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। सिर में गहरा घाव होने से स्थिति गंभीर पर काजल को एमजी अस्पताल से उदयपुर रैफर कर किया गया है।

यह बताया शुरुआती घटनाक्रम

वारदात सुबह पड़ोसी से रास्ते के विवाद के नतीजे में होने के संकेत मिले। इसे लेकर शौकत ने सुबह अपनी पत्नी कुरैशा के साथ भी मारपीट की थी। मामले में मंदारेश्वर क्षेत्र निवासी शाइना ने बताया कि शाम को रोने-चिल्लाने की आवाज आई तो वह निकलकर पड़ोसी शौकत के घर गई। देखा कि शौकत अपनी छोटी बेटी को मार रहा है।

बहन को पिटता देख बचाने आई बड़ी बहन

बड़ी बेटी काजल बीच में आई तो शौकत ने कुल्हाड़ी उठाकर उस पर वार किया। वह टल गई, लेकिन पास खड़े बेटे असलम को कुल्हाड़ी लगी और वह आंगन में गिर गया। बच्चे को उठाने की कोशिश पर शौकत ने काजल पर कुल्हाडी़ से फिर वार किए। शोरशराबा सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई और जैसे-तैसे काजल को बचाया। भीड़ देखकर शौकत कुल्हाड़ी हाथ में लिए घर से निकल गया। बाद में टैम्पो से काजल व उसके बेटे कोे अस्पताल लेकर आए।

ये भी पढ़ें

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर में फिर JDA की बड़ी कार्रवाई, 69 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण; 2 नई अवैध कॉलोनी भी ध्वस्त

Also Read
View All
बांसवाड़ा: जीजा के साथ जा रही महिला को जंगल में उठा ले गए थे हैवान, सामूहिक दुष्कर्म कांड का छठा आरोपी गिरफ्तार

Banswara Gang Rape : बांसवाड़ा में सामूहिक दुष्कर्म से महिला बदहवास, 5 गिरफ्तार, 2 बाल अपचारी भी डिटेन, होगी शिनाख्त परेड

Banswara: जली रोटियां और पोहे लेकर कलक्ट्रेट पहुंची KGBV की छात्राएं, बोलीं-साहब! हमसे खाना बनवाते हैं, परेशान करते हैं

राजस्थान के बांसवाड़ा में हैवानियत: 10 बदमाशों ने महिला को अगवा कर रात भर किया सामूहिक दुष्कर्म

Save Aravalli : बांसवाड़ा जिले के ईको सिस्टम पर बड़ा संकट, सूख जाएगा राजस्थान का ‘चेरापूंजी’, पढ़ें पूरी ग्राउंड रिपोर्ट

अगली खबर