बांसवाड़ा

राजस्थान में मानसून लाया खुशखबर, इस जिले में पहली ही अच्छी बारिश के बाद खुले 2 बांधों के सभी गेट

Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में कई जगह नदी-नाले उफान पर है। भारी बारिश के चलते बांधों में पानी की आवक लगातार हो रही है।

2 min read

Banswara Heavy Rain : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में मेघ जमकर बरस रहे हैं। जिलेभर में लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी रुक-रुक कर कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का दौर जारी है। ऐसे में नदी-नाले उफान पर है। भारी बारिश का चलते दाहोद मार्ग पर सुरवानिया बांध के सभी 10 गेट खोले गए हैं। वहीं, जिला मुख्यालय पर कागदी पिकप वियर के सभी 5 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इसके अलावा माही बांध में लगातार पानी की आवक जारी है।

भारी बारिश को चलते बांसवाड़ा जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित सुरवानिया बांध लबालब हो गया है। ऐसे में देर रात 3 बजे 10 गेट 6-6 फिट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। डेम के गेट खोलने से कई मार्ग बाधित हो गए और कई गांवों का एक-दूसरे से संपर्क कट गया। बता दें कि जिले में 525 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार 26 और 27 अगस्त को भी बांसवाड़ा में भारी बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है।

माही बांध भी छलकने को बेताब

मध्यप्रदेश की माही नदी से माही बांध में लगातार पानी आ रहा है। प्रतापगढ़ की ऐराव नदी और बांसवाड़ा की स्थानीय नदियों से भी बांध में पानी की आवक जारी है। ऐसे में बांध का जलस्तर 276.40 तक पहुंच गया है। बीती रात 10 बजे तक जलस्तर 275.20 मीटर था। फिलहाल बांध में 1498.07 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है। बांध अभी भी 6.10 मीटर खाली है।

मेवाड़ वागड़ में सीजन की पहली अच्छी बारिश

इस वर्ष के मानसूनी समय में मेवाड़ वागड़ में पहली दौर ऐसा आया, जिसमें अच्छी बरसात हुई है। इस दौर के सक्रिय होने का मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब (निम्न वायुदाब) के यहां तक पहुंचने के कारण वर्षा हो रही है। इस वर्ष पहली बार हुआ कि बारिश अगस्त माह के अंतिम दिनों में वागड़- मेवाड़ में पहुंची है। दक्षिणी राजस्थान में यह वर्षा का छठा दौर है। अगले दो तीन दिनों तक यह दौर जारी रहने संभावना है। उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा।
—प्रो. नरपत सिंह राठौड़ पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर

Also Read
View All

अगली खबर