बांसवाड़ा

Rajasthan Encroachment : बांसवाड़ा में अतिक्रमण के खिलाफ जारी है कार्रवाई, नगर परिषद टीम ने दी चेतावनी

Rajasthan Encroachment : बांसवाड़ा में नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को मोहन कॉलोनी में कार्रवाई की। नगर परिषद की टीम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटा लो, नहीं तो ‘साफ’ कर दिया जाएगा।

less than 1 minute read
बांसवाड़ा. जेसीबी से अतिक्रमण हटाने के दौरान मौजूद टीम। फोटो पत्रिका

Rajasthan Encroachment : बांसवाड़ा में नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को मोहन कॉलोनी में कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने कई अतिक्रमणों को ध्वस्त किया और अवैध रूप से रखे गए सामान को जब्त कर लिया।

नगर परिषद के अधिकारियों के अनुसार, अतिक्रमण हटाने से पहले थड़ी वाले, फल-सब्जी विक्रेता और अन्य व्यापारियों को नोटिस जारी किया गया था, जिसमें उन्हें खुद से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी।

ये भी पढ़ें

JDA Action : अब जयपुर के वैशाली नगर की 4 सड़कों पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस जारी, बाजार में मचा हड़कंप

चेतावनी के बावजूद हटाया नहीं अतिक्रमण

हालांकि, चेतावनी के बावजूद अधिकांश दुकानदारों ने अतिक्रमण को हटाया नहीं। इसके बाद, पुलिस की मौजूदगी में नगर परिषद की टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटा दिए।

सामान जब्त करते कर्मचारी। फोटो पत्रिका

अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी

नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि शहर में अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। इस पर पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। शहर में कई अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें

DEEO Recruitment : राजस्थान में शिक्षा विभाग 27 साल बाद करेगा बड़ा बदलाव, डीईईओ स्तर पर भर्ती का लाएगा नया फॉर्मूला

Published on:
29 Nov 2025 02:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर