बांसवाड़ा

Rajasthan Crime: राजस्थान में शराब के लिए युवक को बेहरमी से उतारा मौत के घाट

Rajasthan Crime: राजस्थान में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Photo- Patrika

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दानपुर क्षेत्र के खोरापाड़ा, फेफर गांव में युवक की हत्या शराब के चक्कर में हुई थी। युवक ने पीने के लिए रुपए मांगे। नहीं देने पर हाथापाई के जवाब में आरोपी ने रुपयों लात-घूंसे और पत्थर से हमला कर ढेर कर दिया था।

यह खुलासा मंगलवार रात को आरोपी की पड़ोसी मध्यप्रदेश के बेड़दा गांव से गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रात को किया। थानाधिकारी राजवीरसिंह ने बताया कि 12 जुलाई की रात वारदात के बाद आरोपी भाग निकला। वह रिश्तेदारों के यहां शरण लिए था। मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वह बेड़दा से निकलकर बस से रतलाम जाने के प्रयास में है।

ये भी पढ़ें

9 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत… सीकर के स्कूल में इंटरवैल के दौरान लगातार दो बार आया अटैक

इस पर थाने की टीम ने पहुंचकर उसे धरदबोचा। गौरतलब है कि वारदात से बेसुध खोरापाड़ा के ही निवासी सेवाराम पुत्र रकमा कटारा की पसलियां टूटने और लीवर डैमेज होने से मौत हो गई। दूसरे दिन इसकी रिपोर्ट मृतक के भाई बालू ने दी। इस पर केस दर्ज कर कार्रवाई के बाद शिवनारायण को 48 घंटे में तलाश लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांव में नाथू के घर के सामने खड़ा था। तभी सेवाराम ने आकर शराब पीने के लिए रुपए मांगे। देने से इनकार पर जोर जबरदस्ती करने लगा तो तेश में हाथापाई के बाद उसने पत्थर मारे। सेवाराम वहीं गिर गया तो डर कर वह भाग गया।

ये भी पढ़ें

Amit Saini Suicide: अलवर पुलिस पर अमानवीय टॉर्चर का आरोप, उखाड़े थे प्राइवेट पार्ट के बाल, नाबालिग दोस्त ने खोली पोल

Also Read
View All

अगली खबर