Rajasthan Education Department News : 2022 सीधी भर्ती में नियुक्त शिक्षकों का मामला। शिक्षा विभाग की पहल। फिर अनुमोदन का मौका, स्थायीकरण की आस में 150 शिक्षक।
Rajasthan Education Department News : बांसवाड़ा में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन 2022 की भर्ती में नियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थायीकरण लगातार टलने के बाद अब 23 दिसंबर को फिर जिला स्थापना समिति बैठक में अनुमोदन का मौका रहेगा। इसके लिए बांसवाड़ा ब्लॉक के 90 शिक्षकों सहित जिलेभर के 150 बचे शिक्षक कतार में हैं। स्थायीकरण प्रक्रिया में विभागीय ढिलाई के चलते पिछले माह शिक्षकों का आक्रोश देखा गया। इसके बाद भी 550 शिक्षकों का स्थायीकरण हुआ और शेष लंबित हैं। बचे शिक्षकों में विभाग ने 36 संदिग्ध बताए, लेकिन उनका कोई खुलासा नहीं किया।
पिछली सूची से जिन तीन शिक्षकों के नाम अनुमोदन के ऐनवक्त पर हटाए गए, उनमें शामिल एक अध्यापिका के तमाम दस्तावेज ब्लॉक से सही करार दिए गए थे। उसे भी वंचित किए जाने पर अब उस पर भी अनुमोदन होगा। इसके साथ ही कथित देरी से प्रमाण पत्र देने के नाम पर अटके बांसवाड़ा ब्लॉक के 90 शिक्षकों को इस बार राहत मिलने के आसार हैं।
इधर, जिला परिषद सीईओ गोपाललाल स्वर्णकार की ओर से जारी आदेश के तहत समिति की बैठक 23 दिसंबर को दोपहर बाद 2 बजे जिला प्रमुख रेशम मालवीया की अध्यक्षता में होगी। उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती-2022 के तहत टीएसपी क्षेत्र के लेवल वन और टू के अभ्यर्थियों की डिग्री सत्यापन उपरांत नियुक्ति-पदस्थापन पर चर्चा के साथ तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में नियुक्त अध्यापकों के स्थायीकरण और 2021 भर्ती के लेवल वन के अभ्यर्थियों के संबंध में हाईकोर्ट के आदेश की पालना काउंसलिंग के बाद पदस्थापन का अनुमोदन किया जाएगा।