Wheat Procurement News : राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी। भजनलाल सरकार ने गेहूं खरीदी और खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई। जानें गेहूं खरीद की लिमिट कितनी बढ़ी और कितने गेहूं खरीद केंद्र बढ़ाए गए।
Wheat Procurement News : राजस्थान के किसानों से अब 14 लाख टन के बजाय 20 लाख टन गेहूं की खरीदी की जाएगी। इसके लिए खरीद केंद्रों की संख्या 259 से बढ़ाकर 306 कर दी गई है। बांसवाड़ा में अब 9600 टन गेहूं की होगी खरीदी होगी। केंद्रों की संख्या 4 की जगह अब 6 रहेगी।
राजस्थान पत्रिका में 16 जनवरी के अंक में ‘खरीद केंद्र कम, किसानों की मेहनत होगी बाजार के हवाले ?’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मुद्दा उठाया गया था। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने अब संशोधित आदेश निकाला है।
प्रदेश के किसानों से अब 6 लाख टन ज्यादा गेहूं की खरीद 10 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए फरवरी के अंत में पंजीयन प्रारंभ होगा। इस वर्ष 2425 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पूनम प्रसाद सागर ने आदेश जारी किए हैं।
एजेंसी - केंद्र - कुल खरीद
एफसीआई - 172 - 12.43 लाख टन।
राजफेड़ - 19 - 25 हजार टन।
तिलम संघ - 52 - 3.01 लाख टन।
नेफेड - 23 - एक लाख टन।
एनसीसीएफ - 40 - 3.27 लाख टन।