बांसवाड़ा

‘सोनल’ की जगह ‘रंजना’ दे रही थी परीक्षा, मास्टरमाइंड पति ने की सारी प्लानिंग, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Dummy Candidate In 12th Exam: कॉपी में जहां पर भी परीक्षार्थी की जानकारी भरनी थी उन सभी स्थान पर उसने सोनल के बजाय स्वयं की ही जानकारी भरी थी। हालांकि पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह किसी और के स्थान पर परीक्षा देने आई है।

2 min read

Banswara Crime News: बांसवाड़ा शहर के महाराणा प्रताप सर्किल के निकट स्थित केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को 12वीं कक्षा की छात्रा के स्थान पर परीक्षा देती डमी अभ्यर्थी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। असल परीक्षार्थी और डमी दोनों विवाहित हैं। डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में 10वीं और 12वीं कक्षा ओपन बोर्ड परीक्षा केंद्र है। सोमवार को 12वीं की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा की जांच कर रहे केंद्राधीक्षक सागवाड़ा निवासी कौशिक भट्ट ने डूंगरपुर के सागवाडा निवासी परीक्षार्थी सोनल पत्नी रोशन सोनी की कॉपी देखी तो उसमें किसी और का नाम लिखा था। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर डीएसपी मीणा और टीम पहुंची। यहां आरोपी अरथूना थाना क्षेत्र के कुंवानिया आंजना निवासी 32 वर्षीय रंजना पत्नी मोहनलाल भगोरा से पूछताछ की गई। तो उसने बताया कि एक युवक परीक्षा देने के लिए लाया था। इस पर केंद्र के बाहर पुलिस ने घेरा डालकर सरेड़ी बड़ी निवासी संतोष कटारा को पकड़ लिया।

जांच का विषय


सोनल के स्थान पर रंजना को परीक्षा देते पकड़ा है। इस घटना का मास्टर माइंड सोनल का पति और सोनल है। जांच के बाद दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी। रंजना किस लालच में परीक्षा देने आई थी, इसी की पड़ताल की जा रही है। इस केस में डमी परीक्षार्थी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
गोपीचंद मीणा, डीएसपी

दोस्त की बहन को लाया परीक्षा दिलाने


पुलिस की पूछताछ में संतोष कटारा ने बताया कि रंजना सोनी का पति रोशन मेडिकल स्टोर संचालित करता है। रोशन और उसकी दोस्ती है। रोशन ने कटारा को कहा कि उसकी पत्नी का 12वीं का ओपन बोर्ड का पेपर है। तो किसी अन्य को ले जाकर उसकी जगह परीक्षा दिला देना। ऐसे में कटारा ने अपनी बहन की सहेली को इस काम के लिए तैयार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस को पता चला कि कटारा की बहन और आरोपी रंजना दोनों आजीविका नाम के एनजीओ में काम करती हैं।

कॉपी पर नाम और हस्ताक्षर स्वयं के


जांच के दौरान पता चला कि सोनल के स्थान पर रंजना परीक्षा देने के लिए आई पर कॉपी में रंजना ने स्वयं के हस्ताक्षर किए थे। यही नहीं कॉपी में जहां पर भी परीक्षार्थी की जानकारी भरनी थी उन सभी स्थान पर उसने सोनल के बजाय स्वयं की ही जानकारी भरी थी। हालांकि पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह किसी और के स्थान पर परीक्षा देने आई है।

Published on:
06 Nov 2024 10:44 am
Also Read
View All

अगली खबर