राजस्थान रोडवेज बस में सफर कर रही गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया।
राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के कस्टम चौराहे के पास एक रोडवेज बस में सफर कर रही गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया। बस में सवार महिलाओं ने गर्भवती महिला कमला की नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जन्म के बाद मां और बच्चे की हालत स्थिर है। बस में मौजूद यात्रियों के तत्परता और समझदारी की हर जगह चर्चा हो रही है।
डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा से बांसवाड़ा की ओर जा रही रोडवेज बस में अचानक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ऐसे में अन्य महिला यात्रियों ने बस को रुकवा कर महिला की डिलीवरी करवाई। बाद में रोडवेज बस से ही प्रसूता और बच्चे को महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया और दोनों को भर्ती कराया गया।
बता दें कि बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ निवासी कमला गरासिया अपने पति के साथ रोडवेज बस में सवार होकर सागवाड़ा से बांसवाड़ा आ रही थी। यात्रा के दौरान कमला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला यात्रियों ने मदद कर उसकी डिलीवरी करवाई। कमला ने बेटे को जन्म दिया है।