बाराबंकी

दोस्ती में दगा, पहले दोस्तों ने शराब पिलाई फिर चार मंजिल से फेंका नीचे, मौत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दोस्ती को शर्मसार करने वाला एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक साथी की जान ले ली। बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।

2 min read
मौके पर जमा भीड़, फोटो: एक्स(पूर्व में ट्विटर)

बाराबंकी में एक युवक को पहले शराब पिलाई गई और फिर मौज-मस्ती के बहाने छत पर ले जाकर चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

शराब पीने के बाद छत पर ले गए दोस्त, दिया धक्का

यह वारदात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली काशीराम कॉलोनी की है। मृत युवक की पहचान 25 साल के मोनू के रूप में हुई है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। मोनू जब दिनभर के काम से लौटकर आया तभी उसके तीनों दोस्त महताब, सद्दाम और निहाल उसे घर से बुलाकर अपने साथ ले गए। पहले चारों ने मिलकर शराब पी, और फिर उसे घुमाने या एंजॉय करने के बहाने इमारत की छत पर ले जाया गया। वहां से मोनू को सीधा चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया।

नीचे गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मोनू को नाले से उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हाथ छुड़ाकर भागा आरोपी

मृतक के पिता राकेश का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है। उन्होंने बताया कि मोनू के तीनों दोस्त अक्सर उसके साथ उठते-बैठते थे। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। राकेश ने यह भी बताया कि उन्होंने एक आरोपी को पकड़ लिया था, लेकिन वह हाथ छुड़ाकर भाग निकला।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है और तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है और हर संभव पहलू से जांच की जा रही है।

फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं। दोस्ती की आड़ में की गई इस नृशंस वारदात ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

Updated on:
27 May 2025 02:56 pm
Published on:
27 May 2025 02:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर