बाराबंकी

महाकुंभ के सफल आयोजन का मिला इनाम, बाराबंकी के SP नॉर्थ बने विकास चंद्र त्रिपाठी

गुरुवार को करीब 20 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। विकास चंद्र त्रिपाठी को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बाराबंकी बनाया गया है। जबकि पवित्र मोहन त्रिपाठी को अपर पुलिस अधीक्षक EoW मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

2 min read
Mar 20, 2025

शासन द्वारा बड़े पैमाने पर PPS अधिकारियों के ट्रांसफर किया गया है। इस क्रम में विकास चंद्र त्रिपाठी को बाराबंकी जिले का SP नॉर्थ बनाया गया है। अभी तक वे पुलिस मुख्यालय में डीजी कानून/व्यवस्था के स्टाफ ऑफिसर के पद पर तैनात थे। जिले में SP नॉर्थ का पद खाली चल रहा था। इससे पहले इस पद पर तैनात चिरंजीव नाथ सिन्हा के IPS में पदोन्नत होने के बाद उन्हें SP के हाथरस बनाया गया था। तब से यह पद खाली था और SP साउथ डॉ. अखिलेश नारायण सिंह के पास उत्तर और दक्षिण दोनों का अतिरिक्त प्रभार था।

गोरखपुर निवासी विकास STF में भी लंबे समय तक रहे

प्रयागराज में महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद शासन ने विकास चंद्र त्रिपाठी को बाराबंकी में SP नॉर्थ के पद पर भेजा है। मूल रूप से गोरखपुर जिले शाहपुर थानाक्षेत्र के निवासी श्री त्रिपाठी लंबे समय से लखनऊ में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं, काफी समय तक इन्होंने STF में भी जिम्मेदारी निभाई। उन्हें शासन की ओर से कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। SP नॉर्थ के रूप में तैनाती के बाद जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना आसान हो जाएगा।

इन PPS अधिकारियों के हुए हैं ट्रांसफर

स्थानान्तरित हुए 20 पीपीएस अफसरों में शामिल एडीजी कानून व्यवस्था के स्टाफ आफीसर विकास चन्द्र त्रिपाठी को एएसपी उत्तरी बाराबंकी, एएसपी बरेली डॉ. तेजवीर सिंह को बुलन्दशहर का एएसपी ग्रामीण, फतेहपुर 12 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक दिगम्बर कुशवाहा को एएसपी ऑपरेशन चन्दौली, डीजीपी के पीआरओ राजेन्द्र कुमार गौतम को एडीसीपी नोएडा, सीतापुर के एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार को खीरी का एएसपी पश्चिम,एटीएस के एएसपी आलोक सिंह प्रथम को सीतापुर का एएसपी उत्तरी बनाया गया है जबकि बिजनौर के एएसपी ग्रामीण राम अर्ज को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। एएसपी चन्दौली विनय कुमार सिंह प्रथम को एएसपी ग्रामीण बिजनौर, मैनपुरी के एएसपी ग्रामीण अनिल कुमार प्रथम को गोरखपुर पीटीएस का एएसपी, अभिसूचना अयोध्या के एएसपी अरुण कुमार सिंह तृतीय को 41 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद,एटा 43 वीं वाहिनी पीएसी के उपसेनानायक कमल किशोर को अभिसूचना अयोध्या का एएसपी क्षेत्रीय बनाया गया है।

पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध पवित्र मोहन त्रिपाठी को ईओडब्ल्यू का एएसपी, अभिसूचना मेरठ की एएसपी अल्का धर्मराज को यूपीपीसीएल आगरा का एएसपी, शाहजहांपुर के एएसपी नगर संजय कुमार चतुर्थ को एएनटीएफ का एएसपी, फिंगर प्रिन्ट ब्यूरो लखनऊ की एएसपी नीता चन्द्रा को पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय का एएसपी, प्रयागराज कुम्भ मेला के एएसपी अंशुमान मिश्र को एडीसीपी वाराणसी, कुम्भ मेला से प्रवीण सिंह चौहान को 42 वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज का उपसेनानायक, कुम्भ मेला के एएसपी असीम चौधरी को 15 वीं वाहिनी पीएसी आगरा का उपसेनानायक, 15 वीं वाहिनी पीएसी आगरा की उपसेनानायक वन्दना मिश्र को सीबीसीआईडी सेक्टर आगरा का एएसपी, पुलिस मुख्यालय की एएसपी शुभ्रा भास्कर पद को एसएसएफ की प्रथम वाहिनी की एएसपी पद पर तैनाती दी गई है।

Updated on:
20 Mar 2025 04:08 pm
Published on:
20 Mar 2025 03:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर