बारां

200 बीघा वनभूमि अतिक्रमण मुक्त कराई

कस्बाथाना वनखंड सुमेरा भोयल मौजा बूढ़ी भोयल मंतीरा में रविवार को विभिन्न अतिक्रमियों से करीब 200 बीघा वनभूमि को 4 जेसीबी मशीन एवं 4 ट्रैक्टरों की सहायता से अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

less than 1 minute read
Sep 29, 2025
source patrika photo

कस्बाथाना (बारां). शाहाबाद रेंज के नाका कस्बाथाना वनखंड सुमेरा भोयल मौजा बूढ़ी भोयल मंतीरा में रविवार को विभिन्न अतिक्रमियों से करीब 200 बीघा वनभूमि को 4 जेसीबी मशीन एवं 4 ट्रैक्टरों की सहायता से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त भूमि पर जहां मक्का व तिल्ली की फसलेड्ड लहलहा रही थी, वहीं बड़े इलाके में सरसों की बुवाई कर दी गई थी। यह कार्रवाई उप वन संरक्षक डॉ. सुनील कुमार गौड़ के आदेशानुसार डॉ. नवनीत शर्मा के निर्देशन में राजेंद्र मेघवाल क्षेत्रीय वन अधिकारी शाहाबाद ने की। इस दौरान दीपक चौधरी क्षेत्रीय वन अधिकारी केलवाड़ा, स्टाफ , हरिराम चौधरी क्षेत्रीय वन अधिकारी नाहरगढ़ रेंज व स्टाफ मौजूद रहे।

जिले में 35 हजार हैक्टेयर पर कब्जे

ज्ञात रहे कि बारां जिले में मौजूद करीब 2 लाख 18 हजार हैक्टेयर वन क्षेत्र मौजूद हंै। जिसमें करीब 35 हजार हैक्टेयर वन भूमि अवैध रुप से वन भूमि माफिया के कब्जे में है, जिस पर खेती की जाती है। वही काफी वन भूमि पर अवैध रुप से पक्के निर्माण कार्य भी हो चुके हंै। सूत्रों के अनुसार शाहाबाद क्षेत्र में कई माफिया ने 500 से 700 बीघा के फार्म हाउस वनभूमि पर बना लिए हैं। लेकिन वन विभाग के हाथ उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

Published on:
29 Sept 2025 01:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर