बारां

अब बारां में मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, मेडिकल कॉलेज को मिले 32 विशेषज्ञ चिकित्सक

Medical College Baran Rajasthan: बारां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल को विभिन्न विभागों के 32 एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर को पदस्थापित किया गया है।

2 min read
Dec 11, 2024
Baran Medical College

बारां। राजस्थान मेडिकल एज्यूकेशन सोसायटी (राजमेस) की ओर से गठित रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नियमानुसार साक्षात्कार प्रक्रिया के तहत सोमवार को परिणाम जारी करते हुए प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के लिए 472 एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन कर चयन सूची जारी की है। इसमें बारां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल को विभिन्न विभागों के 32 एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर को पदस्थापित किया गया है।

इन विशेषज्ञ चिकित्सकों को सरकार की ओर से 12 दिसंबर को नियुक्ति-पत्र भेंट किए जाएंगे। उसी दिन इनकी यहां ज्वॉइनिंग की प्रक्रिया की जाएगी। इनमें सभी नॉन क्लीनिकल विशेषज्ञ चिकित्सक कॉलेज में शिक्षण कार्य के अलावा अस्पताल में भी सेवा देंगे। इससे जिले के लोगों को और अधिक बेहतर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपचार एवं परामर्श सेवाएं मिलेंगी।

जल्द ही नर्सिंग ऑफिसर भी मिलेंगे

विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा नर्सिंग ऑफिसरों का पदस्थापन भी किया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से 6 दिसंबर को नर्सिंग ऑफिसर सीधी भर्ती 2023 की अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी है। इसमें 8750 नर्सिंग ऑफिसरों का चयन किया गया है। इसमें बरसों से संविदा पर सेवारत नर्सिंगकर्मी भी है। अब 12 दिसंबर को इन्हें भी नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने की संभावना है।

इन विशेषज्ञ चिकित्सकों व नर्सिंग ऑफिसरों द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदभार ग्रहण करने के बाद यहां के लोगों को मेडिकल कॉलेज स्तर की चिकित्सीय सेवाएं मिलने की उमीद है। इससे काफी राहत मिलेगी। हालांकि अभी कार्डियक, गेस्ट्रो, यूरोलॉजी, न्यूरालॉजी, न्यूरो सर्जरी समेत विभिन्न विभागों में परम विशेषज्ञों की नियुक्ति नहीं हुई है। इनके लिए फिलहाल लबा इंतजार करना होगा।

इन विभागों में मिली फैकल्टी

  • -एनाटॉमी 01
  • -फिजीयोलॉजी 02
  • -बायोकैमेस्ट्री 02
  • -पैथोलॉजी 02
  • -मेडिसिन 04
  • -पीडियाट्रिक 02
  • -स्किन 01
  • -साइक्रेटिक 01
  • -जनरल सर्जरी 05
  • -ऑर्थोपेडिक 03
  • -ईएण्डटी 01
  • -ऑप्थॉमोलॉजी 01
  • -गायनी 03
  • -ऐनेस्थिसिया 04
Published on:
11 Dec 2024 10:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर