बारां

भारत बंद के बीच बड़ा अपडेट, ये शिकायत लेकर ST-SC के लोग पहुंचे थाने

Bharat Bandh Big Update: आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से बुलाए बंद का शहर में व्यापक असर देखा जा रहा है। सभी दुकानें और बाजार बंद हैं। चाय-नाश्ते की दुकानें भी नहीं खुली है।

less than 1 minute read
Aug 21, 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर

Mandi Close: भारत बंद के तहत बारां जिले की कई दुकानें बंद है वहीं कई जगह टोलिया घूम कर बंद करवा रही है। जिला मुख्यालय पर भी रैली निकालने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी दौरान कई एसटी एससी के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कहा कि कृषि उपज मंडी में व्यापार किया जा रहा है जिसे बंद करवाया जाए।

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से बुलाए बंद का शहर में व्यापक असर देखा जा रहा है। सभी दुकानें और बाजार बंद हैं। चाय-नाश्ते की दुकानें भी नहीं खुली है। वहीँ रैली श्रीराम स्टेडियम से शुरू होकर स्टेशन रोड, प्रताप चौक, धर्मादा चौराहा, सदर बाजार, चौमुखा बाजार, श्रीजी चौक, इंदिरा मार्केट होते हुए दीनदयाल पार्क रोड अंबेडकर सर्किल स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें

CG Anganwadi Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी में निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन…

बंद को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षा के तहत भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया है। पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स बुलाई है। जिसमें सभी थानों से जाप्ता सहित एक आरएसी की कंपनी, अतिरिक्त प्लाटुन, होमगार्ड के जवान और पुलिस कर्मियों की अलग-अलग चौराहों पर तैनाती की गई है।

Updated on:
21 Aug 2024 04:52 pm
Published on:
21 Aug 2024 12:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर