बारां

Heavy Rain Alert: राजस्थान के 18 जिलों में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट, बारां में बाढ़ जैसे हालात

IMD Rain Alert: भारी बारिश की संभावना को देखते हुए बारां जिला कल€टर ने 2 अगस्त तक सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है।

2 min read
Jul 30, 2025
फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 2 दिन और भारी बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम केन्द्र के अनुसार 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर व अजमेर संभाग में 18 जिलों में भारी व अतिभारी बारिश होने की आशंका है।

इसके अलावा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर सांभग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर 1 अगस्त को जारी रहेगा। राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 2 अगस्त से कमी आएगी। कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इधर, मंगलवार को राज्य के कई जिलों में बारिश का दौर चला।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: झमाझम बारिश का दिखा असर, राजस्थान में इस बांध के 16 फीट तक खोले 4 गेट

स्कूलों में 2 तक अवकाश

भारी बारिश की संभावना को देखते हुए बारां जिला कल€टर ने 2 अगस्त तक सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। वहीं झालावाड़ में पहले से ही दो अगस्त तक अवकाश घोषित हैं। वहीं कोटा में 1 अगस्त तक और अजमेर में समस्त सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में 31 जुलाई तक अवकाश घोषित किया।

बारां में झमाझम

वहीं बारां में लगातार बारिश जारी रहने से जिले के कुछ गांव कस्बों में बाढ़ के हालात बनने लगे है। भंवरगढ़ कस्बे की बेगमती बस्ती के कुछ घरों में पानी भर गया। शाहाबाद बायपास मार्ग पर तेज बहाव में एक पेड़ उखड़ गया और बह कर रोड पर आ गया। यहां छोटे तालाब पर चादर चल रही है। मुंडियर कस्बे के नजदीक मामोनी गांव में तालाब ओवरफ्लो होने से निचली बस्ती के घरों में पानी भर गया। यहां जेसीबी से ओवरफ्लो पानी की निकासी की गई।

छगड़ा में नागेश्वर पहाड़ी पर बने तालाब की पाल टूटने से टॉवर कॉलोनी व इंद्रा कॉलोनी में पानी भर गया। बाद में नगरपालिका की ओर से पहाड़ी पर बने तालाब की पाल का पानी डाइवर्ट किया गया। इससे राहत मिली। नगरपालिका ने भोजन व्यवस्था व रहने के लिए कस्बे के अंबेडकर भवन में व्यवस्था की गई है। मांगरोल क्षेत्र में कुछ मकानों की दीवारें गिर गई। मांगरोल की बाणगंगा नदी में एक बालक बह गया।

यह वीडियो भी देखें

सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

मध्यप्रदेश स्थित कलोरा तालाब के टूटने की आशंका के चलते संभावित खतरे को भांपते हुए जिले के सीमावृति नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से राहत कार्य शुरू करते हुए प्रभावित लोगों के लिए आवास, भोजन एवं आवश्यक राशन सामग्री की व्यवस्था की है।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध से प्रति सेकेंड छोड़ा 84,140 क्यूसेक पानी, 1 लाख लोग पहुंचे देखने, बना तीसरा रेकॉर्ड

Also Read
View All

अगली खबर