बारां

Rajasthan: हत्या के आरोपी की थाने में संदिग्ध मौत, पुलिसकर्मियों में हड़कंप, परिजनों ने लगाया बड़ा आरोप

मृतक के भाई मुकश सुमन ने बताया कि उसके भाई को 7 दिन पहले पुलिस ने पकड़ लिया था। परिजन थाने पर मिलने आए तो मिलने नहीं दिया, धक्का देकर बाहर निकाल दिया।

2 min read
Jul 28, 2025
फोटो- पत्रिका

राजस्थान के बारां के किशनगंज थाने में हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की सोमवार सुबह पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना के बाद से जिला पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी को दो दिन पहले हत्या के आरोप में 26 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद 27 जुलाई को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया था।

रिमांड अवधि के दौरान सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शाम करीब साढ़े चार बजे मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने हाईवे जाम कर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद हटा दिया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan : खेत में जिंदगी और मौत से लड़ता रहा कांस्टेबल, पुलिस-एम्बुलेंस देरी से पहुंची, अस्पताल ले गए तो रास्ते में मौत

26 जुलाई को किया था गिरफ्तार

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंडासू व उपाधीक्षक ओमेन्द्र शेखावत समेत अन्य अधिकारी किशनगंज पहुंचे। शाम तक परिजनों से समझाइश व वार्ता की प्रक्रिया जारी रही। पुलिस ने बताया कि 22 जुलाई को तेल फैक्ट्री बारां शहर निवासी युवक बबलू मीणा का 23 जुलाई की सुबह किशनगंज कस्बे में रामगढ़ रोड पर शव मिला था। प्रकरण की जांच के दौरान पुलिस ने 26 जुलाई को आरोपी बराना निवासी लोकेश माली को गिरफ्तार किया था। उसे रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया था।

वास्तविक हत्यारों को बचाने का प्रयास

मृतक के भाई मुकश सुमन ने बताया कि उसके भाई को 7 दिन पहले पुलिस ने पकड़ लिया था। परिजन थाने पर मिलने आए तो मिलने नहीं दिया, धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद रविवार को पता लगा कि उसने गुनाह कबूल कर लिया है, लेकिन सोमवार सुबह करीब दस बजे उन्हें थाने पर बुलाया गया। थाने पहुंचने पर लोकेश सुमन की मृत्यु होने का पता लगा।

यह वीडियो भी देखें

पुलिस हिरासत के दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। माली सैनी महासभा किशनगंज के ब्लॉक अध्यक्ष दौलतराम सुमन ने आरोप लगाते हुए कहा कि हत्या के वास्तविक आरोपियों को बचाने के लिए इसकी मारपीट कर हत्या की गई। वारदात में शामिल ऑन ड्यूटी किशनगंज व भंवरगढ़ थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन समेत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

परिजनों की मांग पर पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जा रही है। इसमें दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजनों से वार्ता की जा रही है।
अभिषेक, अंडासू, पुलिस अधीक्षक, बारां

ये भी पढ़ें

आखिर ये कैसी पूछताछ कर रही पुलिस… हवालात में फिर मौत, 5 महीनों में 5 ने दम तोड़ा, 55 पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज

Also Read
View All

अगली खबर