बारां

23 केन्द्रों पर आज होगी प्री-डीएलएड परीक्षा, चेहरे की पहचान कर मिलेगा प्रवेश

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा एवं फैसियल रिकॉग्निशन के द्वारा अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित की जाएगी।

2 min read
Jun 01, 2025
photo source patrika

पहली पारी में 6078 और दूसरी पारी में 6063 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा का समय दो पारियों में सुबह 9 से दोपहर 12 और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगा

बारां . जिले में प्रीडीएलएड परीक्षा 2025 रविवार को दो पारियों में 23 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें 12141 छात्र बैठेंगे। पहली पारी में 6078 और दूसरी पारी में 6063 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा का समय दो पारियों में सुबह 9 से दोपहर 12 और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। सभी को परीक्षा समय से एक घंटा पहले आना होगा। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है। परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम, डमी कैंडिडेट को रोकने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा एवं फैसियल रिकॉग्निशन के द्वारा अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। प्रश्न पत्र पुस्तिका की सुरक्षा के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में कैमरा स्थापित किया जा रहा है।

परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है। परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम, डमी कैंडिडेट को रोकने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा एवं फैसियल रिकॉग्निशन के द्वारा अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। प्रश्न पत्र पुस्तिका की सुरक्षा के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में कैमरा स्थापित किया जा रहा है।

नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थी की संबंधित गतिविधियों की निगरानी के लिए परीक्षा कक्षों में भी कैमरा लगवाया जा रहा है जिसकी लाइव स्ट्रीङ्क्षमग कमांड सेंटर जयपुर एवं कोटा में की जा रही है। जिससे की संदिग्ध अभ्यर्थियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी। जिला समन्वयक ने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा उसके प्रवेश पत्र पर स्थित क्यूआर कोड को स्कैन कर मिलाया जाएगा

तय समय पर पहुंचे

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के नियत समय से पूर्व आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाए ताकि तलाशी एवं पहचान कार्य समय पर पूर्ण हो सके, समय लगने के कारण तलाशी में देरी होने पर परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते है, इसके लिए परीक्षार्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे।

परीक्षा केंद्र पर ये सामग्री ला सकेंगे

पीजी कॉलेज के प्राचार्य व जिला समन्वयक भगवान ङ्क्षसह मीणा ने बताया कि प्रवेश पत्र,नीले-काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉलपेन, एक नवीन रंगीन पासपोर्ट फोटो, वैध मूल फोटो पहचान पत्र,मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्डए ड्राईङ्क्षवग लाईसेंस आदि लाना होगा। वहीं परीक्षा केन्द्र में मोबादल फोन, ब्ल्यूटूथ, किसी भी प्रकार की घडी, केलकुलेटर लॉग टेबल संचार के कोइ भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, व्हाइटनर, स्लाइड रूल, ज्योमेट्री बॉक्स, कोइ भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि एवं किसी भी अनुचित साधन को लाने की अनुमति नहीं है।

प्री डीएलएड परीक्षा के लिए शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिले में 18 केन्द्रों पर 13400 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। आधा घंटे पहले गेट बंद हो जाएगा। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि किसी भी परेशानी से बचने के लिए समय पर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे।

दिवांशु शर्मा, जिला नोडल अधिकारी, प्रीडीएलएड, बारां

Published on:
01 Jun 2025 12:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर