बारां

एक ही झटके में बिखरी परिवार की खुशियां

बबलू को क्या पता था कि उसके परिवार का यह सफर अंतिम सफर साबित होगा। एक हादसे ने एक ही झटके में परिवार को उजाड़ दिया। हादसे में पत्नी और पुत्री की मौत के बाद अब परिवार में केवल 5 साल का गौरव ही बचा है।

2 min read
Apr 20, 2025
बबलू को क्या पता था कि उसके परिवार का यह सफर अंतिम सफर साबित होगा। एक हादसे ने एक ही झटके में परिवार को उजाड़ दिया। हादसे में पत्नी और पुत्री की मौत के बाद अब परिवार में केवल 5 साल का गौरव ही बचा है।

नेशनल हाइवे पर हादसा, बाइक व कार की भिडं़त में तीन की मौत, पुत्र का बारां में चल रहा उपचार, हालत गंभीर

कवाई. बबलू को क्या पता था कि उसके परिवार का यह सफर अंतिम सफर साबित होगा। एक हादसे ने एक ही झटके में परिवार को उजाड़ दिया। हादसे में पत्नी और पुत्री की मौत के बाद अब परिवार में केवल 5 साल का गौरव ही बचा है।

यह है मामला

कस्बे से होकर निकलने वाले बारांं-अकलेरा नेशनल हाइवे पर अटरू व कवाई के बीच अदानी फाटक के समीप रविवार को कार व मोटरसाइकिल की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो बच्चे व मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। शाम को बारां अस्पताल में उपचार के दौरान पत्नी मीना और पुत्री गौरी ने भी दम तोड़ दिया। बारां जिला अस्पताल में घायल पुत्र का इलाज चल रहा है।

थाना प्रभारी देवकरण चौधरी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे अटरू व कवाई के बीच नेशनल हाइवे पर अटरू की तरफ से आ रहे बाइक सवार की कवाई तरफ से जा रही एक कार के आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। राहगीरों द्वारा मिली सूचना पर तुरंत पुलिस का जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे। जहां से सभी घायलों को कवाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद बाइक चालक बबलू सुमन पुत्र छोटू लाल (32) निवासी कुंजेड़ को मृत घोषित कर दिया। बाइक पर सवार मृतक की पुत्री गौरी (6), पुत्र गौरव (5), पत्नी मीना (30) निवासी कुंजेड़ को इलाज के लिए बारां रेफर किया गया था। पत्नी मीना और पुत्री गौरी ने बारां अस्पताल में शाम को दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में दो जने सवार थे, जो दुर्घटना के बाद फरार हो गए। दुर्घटना के बाद कार के एयरबैग खुल गए। इससे कार सवार सुरक्षित रहे। मृतक के जानकारों ने बताया कि बबलू परिवार सहित कवाई में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था। उसके पास पहरावनी के कपड़े आदि भी थे जो सडक़ पर बिखर गए।

मजदूरी कर जीवन यापन करता था बबलू

मृतक कुंजेड़ निवासी बबलू मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था। उसके वृद्ध माता-पिता भी इस .पर आश्रित थे। इनकी उम्र करीब 80 से 85 वर्ष हैं। मृतक चार भाई हैं। रविवार दोपहर को कवाई के समीप हुई सडक़ दुर्घटना में बबलू उसकी पत्नी व पुत्री की एक साथ मौत हो जाने के बाद गांव में मातम छा गया। सडक़ दुर्घटना में मौके पर ही बब्लू की मौत होने के बाद उसका शव कवाई स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया था। बाद में परिजनों ने यहां आकर शव को सौंप दिया था। परिजन ने गांव ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी कि इसी दौरान कोटा में इलाज के लिए भर्ती पत्नी मीना व पुत्री गौरा की मौत की खबर परिजनों को मिली। अब तीनों का सोमवार सुबह एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गरीब परिवार को मिले आर्थिक सहायता

कुंजेड़ के प्रशांत पाटनी ने बताया कि मृतक बबलू किसी के यहां हाली लगा हुआ था। ऐसे में अचानक उनके परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सरकार द्वारा उनकी सहायता की जानी चाहिए। हमारे स्तर पर हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Published on:
20 Apr 2025 11:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर