बारां

Rajasthan Crime : घर में घुसे चोरों ने पिता-पुत्र पर चाकू से किया हमला, ग्रामीणों ने थाना घेरा, बुलडोजर चलाने की मांग

राजस्थान के बारां जिले के अंता कस्बे में पिता और पुत्र पर चोरों ने चाकू से किया हमला, ग्रामीणों ने की आरोपियों का घर बुलडोजर से ढहाने की मांग

less than 1 minute read
Mar 24, 2025
पत्रिका फोटो

राजस्थान के बारां जिले के अंता कस्बे में रविवार देर रात चोरी की नीयत से घर में घुसे चोरों ने पिता-पुत्र को चाकू मार दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी गांव के ही निवासी बताए जा रहे हैं। रविवार देर रात आरोपी आरिफ अली और आदिल भोज्याखेड़ी निवासी रामेश्वर मालव के घर पर घुसे थे।

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

इस दौरान परिजन जाग गए। ऐसे में आरोपियों ने बचकर निकलने के प्रयास में रामेश्वर और उनके पुत्र नवल पर चाकू से हमला कर दिया। देर रात दोनों को घायल अवस्था में अंता अस्पताल लाया गया। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बारां भेज दिया गया। वहां उनका उपचार जारी है। सोमवार सुबह आक्रो​शित ग्रामीणों और परिजनों ने अंता थाने को घेर लिया और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे।

यह वीडियो भी देखें

गांव से निकालने की मांग

इस दौरान वे आरोपियों का घर बुलडोजर से ढहाने और उन्हें गांव से निकालने की मांग पर अड़ गए और पुलिस-प्रशासन को दो घंटे का अल्टीमेटम दे दिया। इसके बाद मामले को संभालने के लिए थाने पर पहुंचे एडीशनल एसपी राजेश चौधरी और एडीएम दिव्यांशु शर्मा ने ग्रामीणों और परिजनों से वार्ता की। उन्होंने लोगों को समझाया और कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हैं। इस दौरान थाने पर करीब 200 से ज्यादा ग्रामीण जमा थे।

Also Read
View All

अगली खबर