बारां

कोटा से पीछा करते बारां पहुंचे, घेर कर युवक की चाकू घोंपकर हत्या

मृतक युवक कोटा निवासी है तथा करीब चार दिन पहले प्रेमिका को भगाकर कोटा से फरार था।

2 min read
Nov 24, 2024
मृतक युवक कोटा निवासी है तथा करीब चार दिन पहले प्रेमिका को भगाकर कोटा से फरार था।

नाकोड़ा कॉलोनी का मामला, आरोपी की बहन को भगा ले गया था युवक

crime news : बारां. शहर के झालावाड़ रोड स्थित नाकोड़ा कॉलोनी में एक रिसोर्ट के समीप शनिवार रात कुछ युवकों ने चाकू घोंप कर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कक्ष में रखा है। मृतक युवक कोटा निवासी है तथा करीब चार दिन पहले प्रेमिका को भगाकर कोटा से फरार था। लडक़ी के परिजनों को इसका पता लगा तो वह पीछा करते हुए बारां पहुंच गए तथा यहां नाकोड़ा कॉलोनी में आरके गार्डन के समीप युवक का घेराव कर चाकू से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दो युवकों को डिटेन किया है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व उपाधीक्षक ओमेन्द्र सिंह शेखावत अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

दो को डिटेन किया, पुलिस की पूछताछ जारी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि रात करीब सवा आठ बजे कुछ लोग एक युवक को घायल अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची टीमों का गठन कर रवाना किया गया। इस दौरान युवकों को डिटेन किया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह है मामला

प्रथम दृष्ट्या डिटेन किए युवकों का कहना है कि चार दिन पहले कोटा डीसीएम क्षेत्र निवासी नितिन सिंह राजपूत (22) उनकी बहन को लेकर भाग गया था। किसी तरह पता किया तो उनके बारां में होने का पता लगा। इसके बाद पीछा करते हुए परिजन पहुंच गए तथा शनिवार रात आरके मैरिज गार्डन के समीप नितिन की छाती पर चाकू घोंप दिया। इससे घायल होने पर युवक को उसके दोस्त आदि अचेतावस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोटा निवासी युवक को प्रेमिका को भगाकर ले जाने की कीमत खुद की जान देकर चुकानी पड़ी।

Published on:
24 Nov 2024 11:45 am
Also Read
View All

अगली खबर