इज्जतनगर के संतनगर, नगरिया परीक्षित निवासी राजेन्द्र सिंह का कहना है कि नासिर, शाकिर उर्फ टीटी, इरशाद, रिजवान और पीयूष चौधरी नाम के युवकों ने उन्हें बताया कि एक प्लॉट सस्ते रेट में बिक रहा है, जो अभिषेक गुप्ता नाम के व्यक्ति का है।
बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र में सस्ते प्लॉट का लालच देकर एक शख्स से 13 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने छह लोगों पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैनामा कराकर रकम हड़पने और बाद में जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इज्जतनगर के संतनगर, नगरिया परीक्षित निवासी राजेन्द्र सिंह का कहना है कि नासिर, शाकिर उर्फ टीटी, इरशाद, रिजवान और पीयूष चौधरी नाम के युवकों ने उन्हें बताया कि एक प्लॉट सस्ते रेट में बिक रहा है, जो अभिषेक गुप्ता नाम के व्यक्ति का है। बताया गया कि प्लॉट हरुनगला गांव में है और उसका एग्रीमेंट आसानी से हो जाएगा।
भरोसा दिलाने के बाद 29 अक्टूबर 2020 को सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में 260 वर्ग मीटर जमीन का बैनामा कराया गया और इसके एवज में राजेन्द्र सिंह ने 10 लाख रुपये चेक से और दो लाख रुपये नकद दिए। कुल रकम 13 लाख रुपये में प्लॉट की डील तय हुई थी। लेकिन जब राजेन्द्र सिंह जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे तो पता चला कि जमीन किसी और की है। अभिषेक न ही कोई असली कागजात दिखा सका और न ही बैनामे की वैधता साबित कर पाया।
पीड़ित का आरोप है कि गिरोह ने पूरी प्लानिंग के तहत जाली दस्तावेज तैयार करवाए और नकली मुहरों के साथ रजिस्ट्री कराई। जब उसने रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। कहा गया कि वे बड़े लेवल के भूमाफिया हैं, और ज्यादा चूं-चपड़ की तो घर से गायब कर देंगे। पीड़ित के मुताबिक, ये सभी पहले भी कई लोगों के साथ इसी तरह की ठगी कर चुके हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की, एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।