बरेली

कोल्ड स्टोर में लगी भीषण आग, कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू, लाखों का माल जलकर राख

इज्जतनगर क्षेत्र के अल्हादपुर गांव में स्थित एक कोल्ड स्टोर में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कोल्ड स्टोर से उठती तेज लपटें और धुआं देख ग्रामीणों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी।

2 min read
Apr 23, 2025

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र के अल्हादपुर गांव में स्थित एक कोल्ड स्टोर में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कोल्ड स्टोर से उठती तेज लपटें और धुआं देख ग्रामीणों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

बताया जा रहा है कि कोल्ड स्टोर में बड़ी मात्रा में आलू, फल, सब्जियां तथा अन्य खाद्य पदार्थ संग्रहित थे, जो आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गए। आग की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लपटें करीब 10 फीट तक आकाश की ओर उठ रही थीं। कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारी और थाना इज्जतनगर पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी। कोल्ड स्टोर में रखा लाखों रुपये मूल्य की सामग्री इस अग्निकांड में जलकर नष्ट हो गई है। हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना के समय कोल्ड स्टोर में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और स्थिति पूरी तरह से काबू में है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच के लिए एक टीम गठित की जा रही है, जो तकनीकी और अन्य पहलुओं की गहराई से जांच करेगी। फिलहाल कोल्ड स्टोर परिसर में फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम तैनात है ताकि कोई दोबारा हादसा न हो और अवशेषों की ठीक से छानबीन की जा सके।

Also Read
View All
दिनदहाड़े हुई लूट को प्रेमनगर पुलिस ने बनाया छिनैती, धाराओं की मिनिमाइजेशन की जांच में फंसे इंस्पेक्टर

शादी के एक दिन पहले लापता हुआ दूल्हा, देर रात पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, फिर हुआ ये…

कागजों में चमकता गांधी उद्यान: फाउंटेन ठप, करोड़ों हजम कर गए जिम्मेदार, अफसरों ने मूंदी आंखें, अब जाकर ठेकेदार को थमाया नोटिस

आयुष्मान बना भ्रष्टाचार का एटीएम, फर्जी कार्ड–फर्जी इलाज से सरकार को चूना, बरेली के इन अस्पतालों पर लटकी ब्लैकलिस्टिंग की तलवार

मारिया फ्रोजन फैक्ट्री के बाहर कर्मचारियों में मारपीट, युवक की पीठ में घोंपा चाकू, दो भाई भी लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

अगली खबर