टनकपुर मथुरा स्पेशल ट्रेन से अब कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन काफी आसान होंगे। सुबह बरेली से मथुरा जाकर रात को वापस आ सकते हैं। ट्रेन का शेडयूल इसे ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
बरेली। टनकपुर मथुरा स्पेशल ट्रेन से अब कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन काफी आसान होंगे। सुबह बरेली से मथुरा जाकर रात को वापस आ सकते हैं। ट्रेन का शेडयूल इसे ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अब जनता की सुविधा के लिए 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जं.-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 31 दिसम्बर, 2024 तक किया गया था।
विस्तारित अवधि में ये रहेगा शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
मथुरा से शाम को 4.55 पर चलकर आठ बजे पहुंचेगी बरेली
05061 मथुरा टनकपुर स्पेशल ट्रेन का रूट चार्ट में ट्रेन मथुरा कैन्ट से चलेगी। शाम को 16.55 पर मथुरा कैंट, हाथरस सिटी 17.26, सिकंदर राव 18.03, कासगंज जंक्शन 18.20, सोरों शुकर क्षेत्र 18.53, उझानी 19.20, बदायूं 19.33, बरेली जंक्शन 20.09. और बरेली सिटी रात को 8.12 पर पहुंचेंगी।