बरेली

पार्टी के बहाने निकली महिला ढाई साल की बच्ची के साथ गायब, संदिग्ध युवक पर साथ ले जाने का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस

प्रेमनगर थाना क्षेत्र की बालाजी विहार कॉलोनी (हार्टमैन) निवासी धीरज कश्यप की पत्नी नेहा कश्यप मंगलवार की रात संदिग्ध हालात में अपनी ढाई साल की बेटी अनन्या कश्यप के साथ घर से निकलने के बाद से लापता हाे गई। पीड़ित ने मामले की तहरीर देकर प्रेमनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

2 min read
Jun 18, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र की बालाजी विहार कॉलोनी (हार्टमैन) निवासी धीरज कश्यप की पत्नी नेहा कश्यप मंगलवार की रात संदिग्ध हालात में अपनी ढाई साल की बेटी अनन्या कश्यप के साथ घर से निकलने के बाद से लापता हाे गई। पीड़ित ने मामले की तहरीर देकर प्रेमनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

नेहा कश्यप परिवार के लोगों के साथ मौर्य मंदिर के पास एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने निकली थीं, लेकिन रास्ते में पति की कॉल आने का बहाना बनाकर वह अलग हो गईं और घर लौटने की बात कहकर चली गईं। देर रात तक जब नेहा घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने रिश्तेदारी और मोहल्ले में तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

परिवार को पड़ोसियों से जानकारी मिली कि नेहा को भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अटा पट्टी गांव निवासी राजकुमार पुत्र नागालुम के साथ देखा गया है। परिजनों को आशंका है कि वही नेहा और मासूम को अपने साथ ले गया है। घटना की जानकारी प्रेमनगर थाने को दी गई, जहां पीड़ित धीरज ने गुमशुदगी की तहरीर देकर पत्नी और बेटी की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने के प्रभारी के अनुसार, संदिग्ध युवक के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही महिला व बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा। फिलहाल मां-बेटी की तलाश जारी है और पुलिस हर पहलु से मामले की छानबीन कर रही है।

स्विमिंग पूल से लापता हुआ 13 वर्षीय दिव्यांग बालक

बारादरी क्षेत्र के डोहरा गौटिया, रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर निवासी रामेश्वर दयाल का 13 वर्षीय बेटा अर्जुन सिंह बीते शनिवार दोपहर स्विमिंग पूल पर नहाने गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब बालक का कोई सुराग नहीं लगा तो पिता ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। अर्जुन सिंह 15 जून 2025 को दोपहर करीब 12 बजे घर के पास स्थित स्विमिंग पूल पर नहाने गया था। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने रिश्तेदारी, मोहल्ले व आसपास के इलाकों में तलाश की, मगर बालक का कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों की तहरीर पर थाना बारादरी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है।

Also Read
View All
बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

सीबीगंज में हुंडई शोरूम सहित अवैध निर्माण सील, बिना अनुमति निर्माण पर बीडीए की प्रवर्तन टीम ने की कार्रवाई

अगली खबर