बरेली

बाजार गई महिला से ठगी, मैडम… चोर घूम रहे हैं कहकर उड़ा लिए 2.25 लाख के गहने

बारादरी क्षेत्र के श्यामगंज इलाके में एक महिला से शातिर बदमाशों ने ठगी करते हुए उसके कीमती गहने पार कर लिए। घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे की है। जब पीड़िता मार्केट से घर लौट रही थीं।

less than 1 minute read
May 31, 2025
बाजार गई महिला से उड़ा लिए 2.25 लाख के गहने (फोटो सोर्स: AI)

बरेली। बारादरी क्षेत्र के श्यामगंज इलाके में एक महिला से शातिर बदमाशों ने ठगी करते हुए उसके कीमती गहने पार कर लिए। घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे की है। जब पीड़िता मार्केट से घर लौट रही थीं।

इज्जतनगर के एमईएस कॉलोनी की रहने वाली जावित्री देवी के अनुसार वह श्यामगंज मार्केट से खरीदारी कर लौटने के लिए एक टेम्पो में बैठी ही थीं कि तभी 2-3 अज्ञात युवक वहां पहुंचे और बातों में उलझाकर उनका बैग ले उड़े। महिला उनके पीछे काफी दूर तक दौड़ी और पीछा किया, इसी बीच एक अन्य युवक आया और उसे डरा-धमकाकर कहा कि आसपास चोर घूम रहे हैं, इसलिए गहने संभालकर रखें।

शातिरों अपराधियों ने चालाकी से उतारे गहने

महिला का आरोप है कि उस युवक ने चालाकी से उसका मंगलसूत्र और कानों के कुंडल उतरवाकर खुद ही उसके पर्स में रखवाए और चलने को कहा। जब महिला को शक हुआ और उसने अपना पर्स वापस मांगा तो युवक भाग निकले। पर्स खोलने पर गहने गायब मिले। गहनों की कीमत करीब 2.25 लाख रुपये बताई जा रही है।

आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पीड़िता ने घटना की जानकारी तुरंत अपने परिजनों को दी और फिर थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने अज्ञात ठगों के खिलाफ बारादरी थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Also Read
View All
यूपी के इन जिलों में पासपोर्ट अपॉइंटमेंट की महीनों की वेटिंग, आरपीओ ने जारी किया आदेश छुट्टी वाले दिन भी खुलें केंद्र, 1,400 आवेदन निपटाने का अलर्ट

यूपी कला महासंगम: गांव से लखनऊ तक सजेगा मंच, सुर-ताल में होगी सीधी जंग, 10 जनवरी से शुरू होगा संस्कृति उत्सव

20 हजार की घूस लेते रंगे हाथों धरा गया रेवेन्यू इंस्पेक्टर, दलाल साथी भी दबोचा, पैमाइश के लिए मांगे थे रुपये

लग्जरी गाड़ी से करते स्मैक केमिकल की सप्लाई, एएनटीएफ ने कसा शिकंजा, 1.43 करोड़ के माल के साथ तीन गिरफ्तार

एसआईआर पर मौलाना शहाबुद्दीन का तीखा हमला, बोले- झूठ फैला रहे अखिलेश, वोटर लिस्ट से नहीं कटे मुसलमानों के नाम

अगली खबर