बरेली

शराब के चक्कर में युवक की मौत, अंतिम संस्कार रोक पुलिस ने पोस्टमार्टम को शव भेजा, जानें पूरा मामला

शाही थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी। मृतक हरीश कुमार डूंगरपुर गांव के रहने वाले थे। पुलिस और परिजनों के अनुसार, मंगलवार शाम हरीश कुमार सेवा ज्वालापुर चौराहे पर शराब की दुकान के सामने कुछ संदिग्ध पदार्थ पी गए

less than 1 minute read
Oct 22, 2025

बरेली। शाही थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी। मृतक हरीश कुमार डूंगरपुर गांव के रहने वाले थे। पुलिस और परिजनों के अनुसार, मंगलवार शाम हरीश कुमार सेवा ज्वालापुर चौराहे पर शराब की दुकान के सामने कुछ संदिग्ध पदार्थ पी गए, जिसके कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई।

तत्काल परिजन उन्हें सहोड़ा स्थित अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचाने में असफल रहे। रात में ही हरीश कुमार की मौत हो गई। परिवार वालों ने गहरे शोक में शव को घर ले आए और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।

परिजन शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लेकर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, तभी शाही थाना पुलिस ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि मृतक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने बताया कि हरीश कुमार की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि युवक ने आखिर कौन सा पदार्थ पी लिया था और उसकी मौत इतनी जल्दी कैसे हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Also Read
View All
बरेली क्लब : ब्रिगेडियर एच.पी.पी. सिंह बने मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन, निर्विरोध बोर्ड, प्रस्तावों पर हंगामा, सदस्यता-फीस-कानून पर सदस्यों में हुई गरमा गरम बहस

नए साल में हाईटेक नाथधाम टाउनशिप को मिलेगी रफ्तार, ट्रक ले-बाय तैयार, जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू

जीआईसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पत्नी की रिश्तेदार ने लखनऊ बुलाकर थमाए जाली नियुक्ति पत्र, फिर हुआ ये…

बरेली कैफे कांड: ‘क्या मुझे अपने दोस्त धर्म के आधार पर चुनने होंगे?, 27 दिसंबर की कहानी छात्रा की जुबानी

10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ लेखपाल, वारिसान दर्ज करने के नाम पर मांगे रुपये

अगली खबर