युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिजनों व गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को नशीली दवाएं व इंजेक्शन मिले हैं।
बरेली। युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिजनों व गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को नशीली दवाएं व इंजेक्शन मिले हैं। इसी शक में पुलिस ने दो स्मैकियों को पकड़कर पूछताछ में लगी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनाम भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आंवला के मनौना निवासी 22 वर्षीय शरीफ अहमद पुत्र रसीद अहमद नशे का आदी है। वह शराब व स्मैक का नशा करता है। पोस्टमार्टम पर मौजूद मृतक के ममेरे भाई अमजद ने बताया कि गांव के ही एक किसान सुबह अपने खेत पर गया तो उसने सूचना दी कि उनके भाई की पास के एक खेत में लाश पड़ी है। मौके पर परिजनों के साथ गांव के लोग पहुंचे तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस का दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से नशीले पदार्थ मिले हैं। जिसमें इंजेक्शन समेत अन्य चीजें बरामद हुई हैं। घर वालों का भी कहना है कि वह नशे का आदी था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की असल वजह सामने आएगी। गांव के दो स्मैकियां को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।