8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी डिग्री बांटने में खुसरो कॉलेज के चेयरमैन जाफरी व स्टाफ पर मुकदमा, बिना मान्यता डी-फार्मा एडमिशन का मामला

खुसरो कॉलेज में बिना मान्यता डी-फार्मा में एडमिशन देने और फर्जी डिग्री बांटने के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। कोर्ट के आदेश पर थाना सीबीगंज में कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी, उनके बेटे व कई स्टाफ के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification

बरेली। खुसरो कॉलेज में बिना मान्यता डी-फार्मा में एडमिशन देने और फर्जी डिग्री बांटने के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। कोर्ट के आदेश पर थाना सीबीगंज में कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी, उनके बेटे व कई स्टाफ के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज किया गया है।

छात्र ने लगाया आरोप: फर्जी डिग्री देकर ग्रीन कार्ड लाइसेंस का खेल

इज्जतनगर के साईधाम निवासी छात्र अभिषेक गंगवार ने शिकायत में कहा है कि खुसरो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी को डी-फार्मा कोर्स चलाने की विधिक मान्यता ही नहीं थी। इसके बावजूद 2019-20 में उसे एडमिशन दिया गया। आरोप है कि कोर्स पूरा होने के बाद असली डिप्लोमा की जगह दूसरे कॉलेज का फर्जी अंकपत्र थमा दिया गया।

खर्च छात्रों से, लाइसेंस कॉलेज ने कराने का वादा—लेकिन…

अभिषेक का कहना है कि ग्रीन कार्ड ड्रग लाइसेंस बनवाने की जिम्मेदारी कॉलेज ने खुद ली थी। इसके लिए खर्च भी कॉलेज ने लिया, मगर लाइसेंस जारी नहीं हुआ। मामले को जानबूझकर टालते रहे और जब शिकायत उठी तो छात्र को झूठे मामलों में फंसाने व जान से मरवाने की धमकी दी गई।

पहले पुलिस ने टाल दिया, अब कोर्ट की शरण

छात्र का आरोप है कि प्रभाव के चलते पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिसके बाद उसने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज कराया। अब सीबीगंज पुलिस जांच कर रही है।

जाफरी समेत छह लोग गए थे जेल, गैंगस्टर भी लगा था

पिछले वर्ष इसी प्रकरण में शेर अली जाफरी, उनके बेटे फिरोज अली जाफरी, जाकिर अली, तारिक अल्वी, विजय शर्मा और विश्वनाथ शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बाद में इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी और शेर अली जाफरी को पूरे गैंग का सरगना बताया गया था। फिलहाल आरोपी जमानत पर बाहर हैं।

पहले भी दर्ज हैं चार मुकदमे

खुसरो कॉलेज में डी-फार्मा के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आने पर शासन तक रिपोर्ट पहुंची थी। शुरुआती दौर में जाफरी ने छात्रों पर ही मामले दर्ज कराकर खुद को बचाने की कोशिश की थी, मगर बाद में जांच और कार्रवाई बढ़ने पर पूरा मामला खुलकर सामने आया।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग