बरेली

रामगंगानगर में फ्लावर शो का आकर्षक नजारा, कमिश्नर, डीएम, नगर आयुक्त और एसएसपी ने लिया आनंद

रामगंगानगर स्थित रामायण वाटिका में आयोजित इस उत्सव में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य और एसएसपी अनुराग आर्य पहुंचे और रंग-बिरंगे फूलों की खूबसूरती व सुगंध का आनंद लिया।

less than 1 minute read
Mar 08, 2025

बरेली। बीडीए द्वारा आयोजित भव्य फ्लावर शो के दूसरे दिन का नजारा देखने लायक था। रामगंगानगर स्थित रामायण वाटिका में आयोजित इस उत्सव में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य और एसएसपी अनुराग आर्य पहुंचे और रंग-बिरंगे फूलों की खूबसूरती व सुगंध का आनंद लिया।

फूलों से बनी शिवलिंग बनी आकर्षण का केंद्र

फ्लावर शो में गुलाब, गेंदा और हॉलैंड के ट्यूलिप जैसे विदेशी और देसी फूलों की विभिन्न प्रजातियों ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लाल, पीले, बैंगनी और सफेद रंग के फूलों से सजी वाटिका ने प्रकृति प्रेमियों को एक अनोखा अनुभव दिया। बीडीए वीसी मानिकंदन ए की इस पहल की सभी अधिकारियों ने सराहना की। रामायण वाटिका में भगवान श्रीराम और शिव के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां भी प्रदर्शित की गईं, जिससे धार्मिकता और प्रकृति का अद्भुत मेल नजर आया। शहरवासियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र फूलों से बनी शिवलिंग रही, जो अपनी भव्यता और सौंदर्य से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर रही थी। इसके अलावा, रामवाटिका में प्रदर्शित झांकियों और फूलों की सजावट ने हर किसी को मोहित कर लिया।

फूलों की सुगंध और चिड़ियों की चहचहाहट का अद्भुत अनुभव

फूलों की महक और चिड़ियों की मधुर चहचहाहट के बीच कमिश्नर, डीएम और एसएसपी ने प्रकृति की इस खूबसूरत छटा का लुत्फ उठाया। शहर के नागरिकों का इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, और वे बड़ी संख्या में इस शो का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। यह आयोजन न केवल पर्यावरण और हरियाली के महत्व को दर्शाता है, बल्कि शहरवासियों को प्रकृति के करीब लाने का भी एक बेहतरीन प्रयास है।

Also Read
View All

अगली खबर