31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कबाड़े की दुकान की आड़ में चल रहा था अफीम का धंधा, 35 लाख की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पंजाब तक फैला नेटवर्क

जिले में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। भमोरा पुलिस और एएनटीएफ यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3.5 किलो अवैध अफीम के साथ दो तस्करों को रंगे हाथों दबोच लिया। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी जा रही है। आरोपी इसे पंजाब की पार्टी को सप्लाई करने की फिराक में थे।

less than 1 minute read
Google source verification

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर

बरेली। जिले में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। भमोरा पुलिस और एएनटीएफ यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3.5 किलो अवैध अफीम के साथ दो तस्करों को रंगे हाथों दबोच लिया। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी जा रही है। आरोपी इसे पंजाब की पार्टी को सप्लाई करने की फिराक में थे।

मंगलवार रात मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने मकरंदपुर हनुमान मंदिर चौराहे के पास चेकिंग शुरू की। चंपतपुर जाने वाली सड़क पर दो युवकों की संदिग्ध हरकतों ने पुलिस को चौकन्ना कर दिया। घेराबंदी कर जब तलाशी ली गई तो दोनों के पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई।

कबाड़े की दुकान से नशे का खेल

पकड़े गए आरोपियों की पहचान फैसल खान उर्फ अर्शी और आलिम के रूप में हुई है, दोनों बदायूं जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में फैसल ने बताया कि वह कबाड़े की दुकान चलाता है और वहीं से यह नशे का सौदा शुरू हुआ। दोनों ने ज्ञान नाम के शख्स से डेढ़ लाख रुपये किलो के हिसाब से अफीम खरीदी थी। अब इसे पंजाब में ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी थी।

नकदी और मोबाइल भी बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से 3650 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि इन्हीं मोबाइलों के जरिए नशे के सौदे तय किए जाते थे। फरार आरोपी ज्ञान की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने साफ किया है कि नशे के इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए जांच और तेज की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग