बरेली

बरेली: लालकुआं से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन, 21 अक्टूबर से शुरू होगा संचालन

रेलवे प्रशासन ने लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (22544/22543) का संचालन 21 अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की है। यह ट्रेन लालकुआं से रुद्रपुर सिटी, रामपुर, मुरादाबाद होते हुए अमरोहा रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी।

less than 1 minute read
Oct 14, 2024

बरेली। रेलवे प्रशासन ने लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (22544/22543) का संचालन 21 अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की है। यह ट्रेन लालकुआं से रुद्रपुर सिटी, रामपुर, मुरादाबाद होते हुए अमरोहा रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। ट्रेन हर सोमवार को लालकुआं से रवाना होगी, जबकि 22 अक्टूबर से हर मंगलवार बांद्रा टर्मिनस से चलेगी।

ट्रेन का टाइमटेबल

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, 22544 लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 21 अक्टूबर से हर सोमवार को लालकुआं से सुबह 7:45 बजे रवाना होगी। यह रुद्रपुर सिटी से 8:30 बजे, रामपुर से 9:22 बजे, मुरादाबाद से 10:02 बजे, और अमरोहा से 10:33 बजे होते हुए गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत और बोरीवली से होते हुए अगले दिन सुबह 8:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

वापसी यात्रा

22543 बांद्रा टर्मिनस-लालकुआं एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से हर मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11:00 बजे रवाना होगी और बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद और अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन दोपहर 1:15 बजे लालकुआं पहुंचेगी।

व्यापारियों के लिए फायदेमंद

बरेली, मुरादाबाद और अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मुंबई व्यापार के लिए जाते हैं। इस सीधी ट्रेन सेवा से उनका आवागमन अब आसान हो जाएगा। ट्रेन में 18 कोच होंगे, जिससे यात्रियों की सुविधा भी बढ़ेगी।

Published on:
14 Oct 2024 08:50 pm
Also Read
View All
आयुष्मान बना भ्रष्टाचार का एटीएम, फर्जी कार्ड–फर्जी इलाज से सरकार को चूना, बरेली के इन अस्पतालों पर लटकी ब्लैकलिस्टिंग की तलवार

मारिया फ्रोजन फैक्ट्री के बाहर कर्मचारियों में मारपीट, युवक की पीठ में घोंपा चाकू, दो भाई भी लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

मौलाना तौकीर के एक और करीबी की गिरफ्तारी, पेट्रोल बम से पुलिस पर किया था हमला, अब सलाखों के पीछे

BAREILLY NEWS : नर्सिंग कालेज की छात्रा के बर्थडे पर कैफे में हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट हाईजैक! फर्जी साइट बनाकर लाखों छात्रों से साइबर ठगी की साजिश, फिर हुआ ये…

अगली खबर