बरेली

सीएम से मिले कैंट विधायक, कहा कि बरेली को उड़ान चाहिए… सौहार्द तो आपने दे दिया मुख्यमंत्री जी

कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए कहा कि आपकी सख्त कार्रवाई से बरेली में सौहार्द वापस लौटा, अब जरूरत विकास की उड़ान की है।

less than 1 minute read
Oct 15, 2025

बरेली। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए कहा कि आपकी सख्त कार्रवाई से बरेली में सौहार्द वापस लौटा, अब जरूरत विकास की उड़ान की है। उन्होंने बरेली एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए नियमित उड़ानों की मांग रखते हुए कहा कि कानून व्यवस्था मजबूत है, अब आसमान से भी बरेली को जोड़ना जरूरी है।

नई उड़ानों का सीधा प्रस्ताव, अब बरेली को भी मिलना चाहिए एयर कनेक्टिविटी का हक

विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने जयपुर होते हुए अहमदाबाद, लखनऊ के माध्यम से कोलकाता व वाराणसी, साथ ही बैंगलुरु और चेन्नई-तिरुपति रूट पर नियमित उड़ानें शुरू करने की मांग रखी। कहा कि वर्तमान उड़ानें नाम मात्र की हैं, जो क्षेत्र की आबादी और व्यापारिक गतिविधियों की तुलना में अपर्याप्त हैं। चारधाम हेलीकॉप्टर सेवा का भी सुझाव दिया गया।

सौहार्द बहाली और एक्शन मॉडल की खुलकर सराहना

संजीव अग्रवाल ने बरेली में उपद्रव के बाद प्रशासन द्वारा दिखाई गई सख्ती और शांति बहाल करने की तेज़ व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया। कहा कि यह पहली बार है जब बरेली ने कानून व्यवस्था का इतना सख्त और असरदार रूप देखा है, जनता ने राहत महसूस की है।

Also Read
View All
आयुष्मान बना भ्रष्टाचार का एटीएम, फर्जी कार्ड–फर्जी इलाज से सरकार को चूना, बरेली के इन अस्पतालों पर लटकी ब्लैकलिस्टिंग की तलवार

मारिया फ्रोजन फैक्ट्री के बाहर कर्मचारियों में मारपीट, युवक की पीठ में घोंपा चाकू, दो भाई भी लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

मौलाना तौकीर के एक और करीबी की गिरफ्तारी, पेट्रोल बम से पुलिस पर किया था हमला, अब सलाखों के पीछे

BAREILLY NEWS : नर्सिंग कालेज की छात्रा के बर्थडे पर कैफे में हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट हाईजैक! फर्जी साइट बनाकर लाखों छात्रों से साइबर ठगी की साजिश, फिर हुआ ये…

अगली खबर